Breaking News

सरकार इन आईएएस अधिकारियों देगी बड़ा तोहफा,देखिए लिस्ट….

नई दिल्ली, 2019 में सरकार इन आईएएस अधिकारियों  बड़ा तोहफा देगी .अलग-अलग बैच के 49 आईएएस अधिकारी नए साल में सीएस या अपेक्स वेतन शृंखला से लेकर वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत होंगे. इसके लिए सीएस डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में हाल ही में स्क्रीनिंग कमेटी की अहम बैठक हुई है. बैठक में इनके नामों मुहर लगी.

वाट्सएप ऐप्स में किया गया बड़ा बदलाव,आप भी जान ले,वरना….

बंद होने वाले है 2000 के नोट,नही मिलेगे अब यहां….

2015 बैच के 8 आईएएस लोकबंधु, नीलाभ सक्सेना, निशांत जैन, खुशाल यादव, सौरभ स्वामी, पूजा कुमार पार्थ, इंद्रजीत यादव और अंजलि राजोरिया वरिष्ठ वेतन शृंखला में चयनित होंगे.

लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट ने दी ये बड़ी राहत

अब पेश है बैटरी से चलने वाला पहला क्रेडिट कार्ड, उठाए ये सुविधाएं

2006 बैच के 15 आईएएस गौरव गोयल, आरती डोगरा, रोहित गुप्ता, वी.सरवन कुमार, उर्मिला राजोरिया, नन्नूमल पहाड़िया, कैलाश बैरवा, शकुंतला सिंह, विनीता बोहरा, स्नेहलता पंवार, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, सत्यपाल सिंह भूरिया, सुधीर कुमार शर्मा, नरेश कुमार ठकराल और बाबूलाल मीणा की चयन वेतन शृंखला में प्रमोशन की अनुशंसा की गई है.

हनुमानजी को दलित बताना, मुख्यमंत्री योगी को पड़ा भारी, मिली कानूनी नोटिस

दुनिया का सबसे सस्ता एलसीडी टीवी,मात्र 3,999 रुपये

2003 बैच के आईएएस प्रीतम बी यशवंत, कृष्ण कुणाल, भानुप्रकाश येटुरू, नीरज के. पवन, सिद्धार्थ महाजन, लक्ष्मीनारायण मीणा, सलविंदर सिंह सोहता, सोमनाथ मिश्रा, बाबूलाल कोठारी, वेद सिंह, अनिल गुप्ता, जगदीशचंद पुरोहित, ज्ञानाराम, डॉक्टर वीना प्रधान, राजेश शर्मा और लक्ष्मीनारायण सोनी सचिव बनेंगे.

यूपी में बड़ा फेरबदल, IPS- PPS अफसरों के हुए बंपर तबादले,देखें लिस्ट…

सरकार ने 2019 की छुट्टियों की लिस्ट की जारी

1989 के पांच आईएएस वी श्रीनिवास, शुभ्रा सिंह, राजेश्वर सिंह, निरंजन आर्य और रोहित कुमार सिंह एसीएस बनेंगे या फिर अपेक्स स्केल के लिए चयनित होंगे. इनके साथ ही 1995 बैच के पांच आईएएस प्रवीण गुप्ता, भास्कर आत्माराम सावंत, राजीव सिंह ठाकुर, अश्विनी भगत और कुंजीलाल मीणा प्रमुख सचिव बनेंगे. ये हायर सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत होंगे.