बड़ा परिवर्तन – अब एक बार चार्ज करें स्मार्टफोन, 3 साल तक चार्जिंग की जरूरत नही
October 8, 2018
नई दिल्ली,आज स्मार्टफोन / मोबाइल ने लोगों के रोजमर्रा के जीवन को आसान और मनोरंजक बना दिया है। लेकिन स्मार्टफोन या मोबाईल मे सबसे बड़ी समस्या बैटरी चार्ज करने मे आती है। ज्यादा बैटरी पावर के साथ आने वाले फोन में भी बैटरी की समस्या देखने को मिल रही है। लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नही।शोधकर्ताओं ने एक ऐसा तरीका ढूंढा है जिससे किसी भी बैटरी की क्षमता तीन साल तक बढ़ सकती है।
बैटरी की लाइफ तीन साल तक बढ़ाने की नई तकनीक कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने विकसित करने का दावा किया है।यह तकनीक हमारे बाल से भी छोटे कण नैनोवायर्स का इस्तेमाल कर लिथियम आयन से बनाई जा रही है। यह तकनीक किसी भी बैटरी की क्षमता को 10 गुना तक बढ़ा सकती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इससे बैटरी का कार्यकाल 300 से 400 साल तक भी बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में तो दोबारा मोबाइल फोन चार्ज करने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी।
हालांकि, वैज्ञानिकों को इस तकनीक को विकसित करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, चार्जिंग के समय नैनोवायर्स पर तनाव बढ़ने से यह टूटने लग जाते हैं। इससे ब्लास्ट होने का डर बना रहता है। इस समस्या का हल भी निकाल लिया गया है। शोधकर्ता ने बताया कि अगर नैनोवायर्स पर एक विशेष जेल की परत चढ़ा दी जाएगी तो हो सकता है कि यह समस्या न आए। अगर वैज्ञानिक इस तकनीक को जितनी जल्दी बनाने में सफल होते हैं तो इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की माइलेज भी बढ़ाई जा सकेगी।