लखनऊ , छोटे मकान के मालिकों को सरकार अब बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। छोटे मकान मालिकों को सरकार अब मुफ्त विद्युत कनेक्शन देगी। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना के तहत शहरी क्षेत्र में 30 वर्गमीटर से कम क्षेत्रफल वाले मकान के मालिकों को भी मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया जायेगा।
केन्द्रीय ऊर्जा, नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री ,स्वतंत्र प्रभार राजकुमार सिंह ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौभाग्य योजना में ऐसे गरीबों को भी मुफ्त विद्युत कनेक्शन दिया जाये जो बीपीएल कार्डधारक नहीं है। साथ ही शहरी क्षेत्रों में 30 स्क्वायर मीटर के छोटे मकानों में रहने वालों को भी इससे लाभान्वित किया जाये।
उन्होंने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत चिन्हित प्रदेश के 3387 अनुसूचित जाति-जनजाति बाहुल्य ग्रामों में पांच मई तक हर हाल में प्रत्येक घर को विद्युतीकृत किया जाये। इसके लिए जिलाए सर्किलए मुख्य अभियन्ता व डिस्काम की सीमाएं आड़े नहीं आनी चाहिए। 3387 एससी-एसटी बाहुल्य ग्रामों को निर्धारित लक्ष्य के भीतर विद्युतीकृत करने के लिए संसाधनों की कमी को सभी डिस्काम समन्वय बनाकर पूरा करें और केन्द्र से भी जो सहयोग लेना चाहे ले सकते हैं।
राजकुमार सिंह ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत 11वीं व 12वीं प्लान पर भी पूरा फोकस करना है तथा वर्तमान लक्ष्य को पूरा करने के लिए इसे भी समायोजित कर सकते हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेश की बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए कई योजनाओं के लक्ष्य को समय से पूरा करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मई, 2015 में एक हजार दिन के भीतर देश के सभी गांवों को विद्युतीकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया थाए जिसकी अवधि 12 मई को समाप्त होगी। वहीं सौभाग्य योजना के तहत 31 दिसम्बर, 2018 तक सभी घरों को रोशन करने का लक्ष्य भी है।