गोरखपुर मे बीजेपी पिछड़ी तो डीएम ने रोकी नतीजों की घोषणा, विधान सभा मे मचा हंगामा
March 14, 2018
लखनऊ, गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी रहने के बावजूद, बीजेपी के पिछड़ने के कारण डीएम राजीव रौतेला ने नतीजों की घोषणा ही रोक दी और मीडिया को भी बाहर कर दिया. जिसको लेकर विधान सभा मे सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया.
गोरखपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल पहले राउंड की काउंटिंग के बाद आगे चल रहे थे, लेकिन दूसरे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी जैसे ही पिछड़े तो डीएम राजीव रौतेला ने नतीजों की घोषणा ही रोक दी. गोरखपुर में13 राउंड के मतों की गिनती पूरी हो चुकने के बाद काफी देर तक केवल पहले राउंड के जीते हुये नतीजे ही बताये जाते रहे. विधान सभा मे सपा द्वारा सवाल उठाने के बावजूद डीएम ने सिर्फ चार दौर के नतीजे घोषित किए हैं.
गोरखपुर मे मतगणना में जैसे ही बीजेपी उम्मीदवार पिछड़ने लगा तो मतगणना केंद्र के अंदर मीडिया के प्रवेश पर ही प्रशासन ने रोक लगा दी. आठ राउंड की काउंटिंग पूरी हो जाने के बाद सिर्फ पहले दौर के वोटों की गिनती के नजीते घोषित किए गए. जबकि दूसरे राउंड के नतीजे में ही सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला से आगे निकल गए थे.
गोरखपुर उपचुनाव नतीजों की जानकारी जिला प्रशासन ने जब मीडिया को नहीं दी तो सवाल उठे. तब डीएम ने तर्क दिया कि ऑब्जर्वर द्वारा साइन न किए जाने के कारण ही चुनाव नतीजों का ऐलान नहीं किया जा रहा. बाद में दबाव बढ़ने पर डीएम ने दूसरे, तीसरे और चौथे राउंड के नतीजों का ऐलान किया जिसमें सपा उम्मीदवार को आगे बताया गया. समाजवादी पार्टी ने डीएम पर गंभीर आरोप लगायें हैं.