बसपा द्वारा सपा को दिये समर्थन पर, सीएम योगी ने सुनाया दोहा, पर नही बता पाये…?
March 4, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी सपा उम्मीदवारों को समर्थन दे रही है। सपा- बसपा की इस दोस्ती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाव रहीमदास जी के एक दोहे मे प्रगट किये।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब पत्रकारों ने पूछा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की बढ़ रही नजदीकियों को वह किस रुप में देखते हैं। बसपा ने गोरखपुर आैर फूलपुर लोकसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में सपा उम्मीदवारों को समर्थन देने का मन बनाया है। इस पर, योगी आदित्यनाथ बोले – “कह रहीम कैसे निभे, केर-बेर को संग।”
पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि इसमें कौन केर है और कौन बेर है तो उन्होंने इसका सीधे कोई जवाब न देते हुये कहा कि स्टेट गेस्ट हाऊस कांड किसने करवाया था। लखनऊ में बने स्मारकों को ध्वस्त करने की चेतावनी कौन दे रहा था। यह साफ है कि दोनों में एक केर है और एक बेर। केर और बेर एक साथ नहीं रह सकते।
सीएम योगी त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में भारतीय जनता पार्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद आज पत्रकारों से बात कर रहे थे। योगी ने कहा कि जिस तरह केर और बेर एक साथ नहीं रह सकते उसी तरह नजदीक आने का प्रदर्शन कर रहे दोनों दल की दूरियां कम नहीं हो सकतीं हैं।