सीएम योगी दलित नेताओं पर हुये मेहेरबान, बनाया आयोगों का अध्यक्ष
April 18, 2018
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आखिरकार यूपी के दलित नेताओं पर मेहेरबान हो गयें हैं। उन्होने दलित नेताओं को आयोगों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों से नवाजना शुरू कर दिया है। इसको 2019 मे होने वाले लोकसभा चुनाव मे दलित वोटों को सहेजने के तौर पर देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष डा0 लालजी निर्मल को अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम का अध्यक्ष बनाया है। डा0 लालजी निर्मल विख्यात दलित चिंतक हैं और डा0 अंबेडकर की विचारधारा पर उन्होने काफी कार्य किया है। 14 अप्रैल को ही डा0 लालजी निर्मल ने अंबेडकर महासभा मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दलित मित्र सम्मान से सम्मानित किया था।
वहीं यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भरोसा जताया है। पूर्व डीजीपी बृजलाल को अनुसूचित जाति जनजाति आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है। बृजलाल 1977 बेज के आईपीएस ऑफिसर हैं। वह साल 2014 में यूपी के डीजीपी पद से रिटायर हुए हैं।
मायावती ने अक्टूबर 2011 में बृजलाल को प्रदेश का डीजीपी बनाया था। 2012 में यूपी के विधान सभा चुनाव होने थे. चुनाव से ठीक पहले बृजलाल को राज्य का पुलिस प्रमुख बनाए जाने पर विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत की। तब आयोग के आदेश पर बृजलाल को डीजीपी (पीएसी) बनाया गया था। 2007 से 2012 तक बृजलाल मायावती सरकार के सबसे खास पुलिस अधिकारी रहे। 21 जनवरी 2015 को वह बीजेपी मे शामिल हो गये।