लखनऊ, समााजवादी पार्टी ने भी बहुजन समाजपार्टी की तरह अकेले चलने की राह पकड़ ली है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी दो दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
जहां एक तरफ अखिलेश यादव मध्य प्रदेश में गठबंधन की संभावनाएं तलाश रहे थे, लेकिन बीएसपी और कांग्रेस से गठबंधन की सम्भावना नहीं बनने से सपा अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी .समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल से दो दिवसीय दौरे पर एमपी जा रहे है.
एमपी विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है, जिसमें दो दर्जन सीटों पर सपा प्रत्याशी उतारेगी. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी एमपी विधानसभा चुनाव को लेकर महीनों पहले से जुटी गई थी. सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एमपी के भोपाल,सतना रीवा, खजुराहों, पन्ना, सीधी, में कई कार्यक्रम कर चुके है, जिसमें रैली साइकिल यात्रा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता सम्मेलन और बैठक शामिल है.