विधानसभा में सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने आज सदन में बोलते हुए कहा कि सरकार जिस दिन 1 साल का जश्न मना रही थी, उस दिन इलाहाबाद में खून की होली खेली जा रही थी. इलाहाबाद में ताबड़तोड़ हत्याएं हो रही थी और सरकार अनजान बनी हुई थी. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में अघोषित इमरजेंसी लागू हो गई है.
प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. राम गोविंद चौधरी ने कहा इलाहाबाद 7 हत्याओं से दहल गया है. उन्होंने सदन की कार्यवाही रोक कर चर्चा की मांग की. राम गोविंद चौधरी ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फायरिंग हो रही थी और सरकार को कुछ पता ही नहीं था.
सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. हालांकि कानून मंत्री ने राम गोविंद चौधरी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि सरकार के एक साल पूरा होने पर विपक्ष ने लामार्टिनियर के छात्र का अपहरण करवाया. उन्होंने कहा कि सरकार के एक साल पूरे होने पर विपक्ष ने बदनाम करने के लिए यह साजिश रची.