Breaking News

Jio का दिवाली धमाका, FREE में मिल रहा है 547 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

नई दिल्ली .ई-कॉमर्स कंपनियों के बाद, अब टेलिकॉम ऑपरेटर Reliance Jio ने अपने ग्राहकों के लिए नए ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। फेस्टिव सीजन में मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली रिलायंस जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए नए दिवाली ऑफर का ऐलान किया है। नए प्लान के तहत, टेलिकॉम ऑपरेटर अपने ग्राहकों को 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर दे रही है।

यहां होती है रावण की पूजा ,और यहां निकाली जाती है शवयात्रा

 इस बार रिलायंस जियो ने एक सालाना प्रीपेड पैक लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,699 रुपये है। इस प्लान में यूज़र को इस्तेमाल के लिए कुल 547.5 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसकी वैधता 365 दिनों की होगी और हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। यह रीचार्ज पैक हर Jio यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। दूसरी तरफ, दिवाली के मौके Jio अपने यूज़र को हर रीचार्ज प्लान के साथ “100 प्रतिशत कैशबैक” दे रही है। कैशबैक जियो सब्सक्राइबर को रिलायंस डिजिटल के कूपन तौर पर दिया जाएगा। MyJio App में रिलायंस डिजिटल कूपन दिए जाएंगे। रिलायंस जियो का 1699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब कंपनी के 4,999 रुपये और 9,999 रुपये वाले वार्षिक प्लान के लीग का हिस्सा बन गया है।

सपा ने जारी की प्रवक्ताओं की लिस्ट….

नए जियो 1,699 रुपये वाले रीचार्ज पैक में यूज़र को कुल 574.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इस पैक की वैधता 365 दिनों की है। यूज़र अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस, जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और हर दिन 4जी स्पीड में 1.5 जीबी डेटा पाएंगे। देखा जाए तो यह मार्केट में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ वार्षिक प्लान में से एक है। BSNL का सालाना प्रीपेड प्लान 2,000 रुपये से ऊपर का है। इसके अलावा हर दिन 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा कई यूज़र को भाएगी। BSNL ने इससे पहले साल की शुरुआत में 999 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था, लेकिन यह लिमिटेड सर्कल में ही उपलब्ध था। इसमें यूज़र को हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है, लेकिन 6 महीने के लिए।

शिवपाल सिंह ने आखिर क्यों दी, इस युवा को संगठन मे सबसे अहम जिम्मेदारी ?

जियो के सभी सालाना रीचार्ज पैक पर गौर करें तो पाते हैं कि 1,699 रुपये वाले जियो रीचार्ज प्लान में हर दिन 4जी स्पीड में 1.5 जीबी डेटा मिलता है। जबकि 4,999 रुपये और 9,999  रुपये वाले रीचार्ज पैक में ऐसी कोई सीमा नहीं है। इन दोनों पैक की भी वैधता 365 दिनों की है और ये क्रमशः 350 जीबी और 750 जीबी डेटा के साथ आते हैं।

सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट,मिलेगा ये फायदा

त्योहारी सीज़न को देखते हुए Jio ने Diwali 100 percent Cashback Offer का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत जियो यूज़र 100 रुपये से ऊपर के सभी रीचार्ज प्लान पर 100 फीसदी कैशबैक पाएंगे। इसका मतलब है कि यह ऑफर 149 रुपये, 198 रुपये, 299 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये, 449 रुपये, 498 रुपये, 509 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 1699 रुपये, 1999 रुपये, 4999 रुपये और 9,999 रुपये वाले के साथ ही आएगा।

मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकालकर एनकाउंटर करने वाले दरोगा को किया जाएगा सम्मानित

कैशबैक की राशि रिलायंस डिजिटल के कूपन के तौर पर मिलेगा जिन्हें मायजियो ऐप में उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऑफर ऑनलाइन और जियो रिटेलर के साथ कराए गए रीचार्ज के लिए ही उपलब्ध है। जियो द्वारा ज़ारी किए गए कैशबैक वाउचर को रिलायंस डिजिटल स्टोर में इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए कम से कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी जो कई यूज़र्स को नहीं भाएगा।

शिवपाल यादव ने नए घर में किया गृह प्रवेश, सेक्युलर मोर्चे का बनेगा कार्यालय

500 रुपये से ऊपर के रीचार्ज पर कई वाउचर जारी किए जाएंगे, लेकिन जियो सब्सक्राइबर एक साथ दो कूपन नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, 1,699 रुपये वाले जियो प्लान से रीचार्ज कराने पर Jio कुल चार कैशबैक वाउचर  जारी करेगी। इन कैशबैक वाउचर को 31 दिसंबर 2018 तक ही इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यह कैशबैक ऑफर 30 नवंबर तक उपलब्ध है।

जानिए दुनिया की सबसे कीमती चीज के बारे में,कीमत जानकर उड़ जाएगें होश

RTI का सबसे बड़ा खुलासा,जानिए आखिर कैसे अंग्रेजों के पास पहुंचा बेशकीमती कोहिनूर हीरा…

यूपी बोर्ड के डुप्लीकेट प्रमाणपत्र और अंकपत्र के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

हो जाईये सावधान, क्योंकि अब सरकार ने भी इस समस्या पर खड़े कर दिये हाथ ?

यूपी के अंबेडकर नगर में BSP नेता और ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, दो घायल..

टैक्स भरने वालों को सम्मानित करेगी सरकार,मिलेंगी सरकारी सुविधाएं और विशेष दर्जा

रेलवे ने दीन दयाल कोच का नाम बदलकर कर किया ईन दयाल

अल्पेश ठाकोर का सिर काटने वाले को 1 करोड़ इनाम देने का ऐलान

मीटिंग के बीच अचानक महिला के बगल में गिरा अजगर,देखें वीडियो

योगी के मंत्री ने किया बड़ा खुलासा, कहा- भाजपा ने शिवपाल या