राजस्थान, 87 जिला जजों का ट्रांसफर कर दिया गया है. इन जजों में बॉलीवुड कलाकर सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामले में दोषी ठहराने वाले और 5 साल कैद की सजा सुनाने वाले जज रविंदर कुमार जोशी का नाम भी शामिल है. उन्हें सिरोही भेज दिया गया है और अब जोधपुर कोर्ट के नए जज चंद्रकुमार सोंगरा होंगे.
एक साथ जजों के तबादले को लेकर कल सलमान खान की बेल पर होने वाली सुनवाई पर भी संशय बना हुआ है. काले हिरण के शिकार के मामले में दोषी पाए गए सलमान खान के लिए 5 साल की सजा पाने के बाद मुश्किलें बढ़ी हैं . विश्नोई समाज के वकील के मुताबिक राजस्थान में जजों का ट्रांसफर होना एक रुटीन तबादला है, क्योंकि ज्यादातर जजों के ट्रांसफर अप्रेल के महीने में ही होते हैं. जोधपुर के सेशंस कोर्ट के जज आरके जोशी का भी ट्रांसफर हो गया है.
क्योंकि अप्रेल में हमेशा की जज का तबादला होता है. हालांकि एक दम से हुए बदलाव को लेकर सलमान खान को बेल मिलना मुश्किल लग रहा है, लिहाजा उन्हें आज रात भी जेल में बितानी पड़ सकती है. क्योंकि जजों के तबादले से सलमान के पूरा मामला नए जज को जाएगा. ऐसे में सलमान खान को मुश्किलें बढ़ भी सकती हैं क्योंकि नए जज फिर से पूरे मामले को फिर से समझेंगे और दोबारा से सुनवाई करेंगे. ऐसे में सलमान खान को जेल में लंबे समय तक रहना पड़ सकता है.