Breaking News

राज्यसभा चुनाव को लेकर मायावती के भाई ने की बड़ी घोषणा…..

लखनऊ , उत्तर प्रदेश में लोकसभा उपचुनाव में सपा बसपा के साथ आने से लोकसभा उपचुनाव ही नहीं राज्यसभा के चुनाव की भी सरगर्मी तेज हो गई है. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती के छोटे भाई आनंद कुमार ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बड़ी घोषणा की हैं.

लोकसभा उपचुनाव मे अब कांग्रेस भी दे सकती है समाजवादी पार्टी को समर्थन

सपा-बसपा का हाथ मिलवाने मे आखिर किसका रहा हाथ, जानिये क्या है हकीकत ?

समाजवादी पार्टी को एक और बड़ी पार्टी ने दिया समर्थन…..

 मायावती के भाई आनंद कुमार ने अपने राज्यसभा सदस्य के तौर पर नामांकित किए जाने की संभावना को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी के सहयोग से वह राज्यसभा के लिए नामांकित नहीं हो रहे हैं.

लालू यादव के परिवार को कोर्ट ने दी बड़ी राहत….

 सीएम के सामने मंत्री ने की गंदी बात- मुलायम ,माया,अखिलेश को कहा……

होली मिलन कार्यक्रम मे, यादव समाज के हित मे हो सकती हैं महत्वपूर्ण घोषणा…?

 बीएसपी उपाध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि कुछ लोग उनके राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर अफवाहें फैला रहे हैं. ऐसा करके वह बीएसपी और मायावती की छवि को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं जो हमेशा परिवारवाद के खिलाफ खड़ी रहीं.

राज्यसभा चुनाव मे बसपा उतारेगी अपना प्रत्याशी, सपा और कांग्रेस का लेगी समर्थन- मायावती 

बसपा द्वारा सपा को दिये समर्थन पर, सीएम योगी ने सुनाया दोहा, पर नही बता पाये…?

मायावती ने पूर्व मंत्री अंटू मिश्रा से छीनी कुर्सी, कुशवाहा को सौंपी

 आनंद ने कहा, ‘सभी कयास झूठे हैं. कुछ लोग अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए यह सब बातें उछालते हैं।’ पिछले साल 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती के दौरान एक रैली में आनंद कुमार को बीएसपी उपाध्यक्ष चुनते हुए मायावती ने घोषणा की थी कि उनके भाई अब उनकी अनुपस्थिति में पार्टी का कार्यभार संभालेंगे और सासंद, विधायक या मंत्रीपद नहीं स्वीकार करेंगे. आनंद भी इसी बात को दोहराते हैं.