लखनऊ,राज्यसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की साख दांव पर लगी हुई है. बहुजन समाज पार्टी कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भीमराव अंबेडकर को जिताने के लिए आज विधायकों कि बैठक बुलाई हैं.
मायावती ने अपने मॉल एवेन्यू स्थित आवास पर पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में मायावती अपने विधायकों को पार्टी लाइन के संदर्भ में दिशा निर्देश देंगी. इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वालों की ट्रेनिंग भी होगी. बसपा ने भीमराव अम्बेडकर को राज्यसभा प्रत्याशी बनाया है.
सपा कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल बसपा को समर्थन कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी ने अपने 9वें उम्मीदवार को मैदान में उतारकर विपक्ष की चुनौती बढ़ा दी है. लिहाजा क्रॉस वोटिंग की संभावना को देखते हुए बसपा की इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बैठक आज शाम 7 बजे मॉल एवेन्यू स्थित आफिस पर बुलाई गई है. इस मौके पर बसपा मुखिया मायावती विधायकों को संबोधित भी करेंगी. 23 मार्च को राज्यसभा के लिए होने वाले मतदान पर भी मायावती जरुरी दिशा निर्देश देंगी.