लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं की सूची मे बड़ा विस्तार किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पहले जारी की गई लिस्ट मे 6 नए नाम और जोड़ दियें गयें हैं। जिनकी सूची भी जारी कर दी गयी है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर सपा के प्रवक्ता सूची के नये नामों की घोषणा की।
सपा द्वारा जारी की गयी इस सूची में डा, सुधीर पंवार, बरेली के अताउर्रहमान, गोरखपुर के कपीस श्रीवास्तव, अलीगढ़ की मुजाहिद किदवई, चंदौली के मनोज सिंह काका और बलरामपुर के अजीज खान को जगह दी गयी है। इस सूची में कहा गया है कि सपा प्रवक्ताओं के अलावा कोई अन्य व्यक्ति पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है।