तेजस्वी यादव का नीतीश को चैलेन्ज, दम है तो अकेले कर के दिखाए ये काम…..
April 8, 2018
पटना, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि जीतन राम मांझी के आने से महागठबंधन को नई ताकत मिली है. पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की ओर से आयोजित गरीब महासम्मेलन में तेजस्वी यादव ने इस आयोजन के लिए जीतन राम मांझी को धन्यवाद दिया.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश चाचा हर घाट का पानी पी लिए है लेकिन वो बिना बैशाखी के कभी खड़े नहीं होते हैं. हम नीतीश कुमार को चैलेन्ज देते हैं कि अगर उनमें दम हो तो वो अकेले सरकार बनाकर दिखायें. बिहार में नीतीश और बीजेपी कुर्सी-कुर्सी खेल रहे हैं और फिलहाल नए जगह की तलाश में फिर से लग गए हैं.
तेजस्वी ने नीतीश कुमार के दो दिनों पूर्व उस बयान पर भी जवाब दिया. नीतीश जी ने दो दिन पहले कहा था कि बार-बार ग़लती करते हैं कि नेता बना देते हैं. इस पर तेजस्वी ने कहा कि ये हमलोगों की ग़लती थी कि आपको मुख्यमंत्री बना दिए. भविष्य में नीतीश कुमार लालू यादव के सामने माफ़ी और घुटने टेकने का काम करेंगे तो भी हम लोग माफ नहीं करेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमे सत्ता से प्यार होता तो हम भी बीजेपी के साथ हाथ मिला लेते और सरकार में बने रहते लेकिन, लालू प्रसाद यादव सामंती ताकतों के सामने नहीं झुके. हमारे पिता को जेल में डालकर हमारे पूरे परिवार पर मुकदमा कर नीतीश और बीजेपी सरकार हमें डराना चाहती है. मुझ पर भी कई मुकदमें कर दिये गये लेकिन, मैं शेर का बेटा हूं डरने वाला नहीं हूं..
उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी लोग आरक्षण को लेकर अपनी बातों को कहने के लिए मौजूद हैं. नीतीश सरकार इस सम्मेलन को फ्लॉप करना चाहती है लेकिन बिहार की गरीब जनता पैदल चलकर भी मैदान तक पहुंच रही है. इस दुख की घड़ी में जिस तरह हमारे परिवार और पार्टी का साथ मांझी ने दिया है हम इसके लिए उनके आभारी हैं. उनके हमारे साथ आने से महागठबंधन मजबूत हुआ है. यह महागठबंधन कभी टूटेगा नहीं.