नई दिल्ली, 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सत्तादल बीजेपी समेत सभी विपक्षी दलों ने तैयारी शुरू करदी है. कांग्रेस मे लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा परिवर्तन हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार, साल 2019 में लोकसभा चुनाव यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह उनकी बेटी प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव मैदान में उतरेंगी. इसके साथ ही प्रियंका गांधी की राजनीतिक पारी की शुरुआत हो सकती है.
कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक प्रियंका के चुनाव लड़ने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. वहीं, कांग्रेस के सूत्र बताते है कि रायबरेली से कौन चुनाव लड़ेगा इस बारे में अभी सोनिया गांधी से बात होनी है. उनसे बातचीत के बाद ही किसी तरह का निर्णय लिया जाएगा.
रायबरेली कांग्रेस की पारंपरिक सीट है जिसपर गांधी परिवार का ही सदस्य अबतक चुनाव लड़ता रहा है. मौजूदा वक्त में सोनिया गांधी यहां की सांसद हैं और वो इस सीट पर किसी उचित विकल्प की तलाश में हैं और कयास ये लग रहा है कि प्रियंका गांधी इस सीट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
इससे पहले प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया और भाई राहुल गांधी के लिए रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार कर चुकी है और लोगों के बीच की लोकप्रियता काफी ज्यादा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार भी अमेठी से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे. वर्तमान में वो यहीं से ही सांसद हैं.