गुजरात और गोवा के बाद राजबब्बर ने भी दिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा, जानिये क्यों ?
March 21, 2018
लखनऊ, यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद राज बब्बर ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। गुजरात और गोवा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के बाद उत्तर प्रदेश के भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
ये तीनों नेता कांग्रेस के महाधिवेशन में मौजूद थे।गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भरत सिंह सोलंकी और गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी से शांताराम नाइक के बाद राज बब्बर पिछले 36 घंटों में इस्तीफा देने वाले तीसरे प्रदेश अध्यक्ष हैं. महाधिवेशन के बाद , भरत सिंह सोलंकी ने जहां इस्तीफे की वजह निजी विदेश यात्रा बताई है, वहीं शांताराम नाइक ने युवा नेताओं को अवसर देने की बात करते हुए इस्तीफा दिया है। लेकिन राज बब्बर के इस्तीफे की वजह अभी सामने नहीं आई है।
राज बब्बर ने कहा, ‘मुझे एक विशेष काम देकर यहां भेजा गया था। मैं जितना काम कर सकता था, उतना काम किया। ‘कांग्रेस अधिवेशन के बाद अब मुझे लगता है कि 2019 को देखते हुए सभी की भूमिका बदलनी चाहिए। उनका इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है। इस्तीफा स्वीकार होने तक वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का कामकाज देखते रहेंगे।
राज बब्बर को साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। राज बब्बर के बाद किसे यूपी कांग्रेस की कमान सौंपी जाएगी, इसे लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं। सूत्रों के अनुसार, गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस एक अध्यक्ष और चार उपाध्यक्षों की नियुक्ति करे और हर उपाध्यक्ष अपना-अपना कार्यक्षेत्र संभाले।