राजा भैया की रैली में उमड़ा जनसैलाब, किया बड़ा एेलान…..
November 30, 2018
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के रमाबाई मैदान में आज आयोजित बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए राजा भैया ने कहा कि 25 साल विधानसभा में पूरे होने पर सर्वे कराया गया. इसमें 20 लाख लोगों ने भाग लिया और 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने नए दल के गठन के लिए रजामंदी दी.
राजा भैया ने लखनऊ के रमाबाई मैदान में कहा कि रेप और हत्या के बाद पीड़ित को जाति के आधार पर मिलने वाला मुआवजा बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार पर इस पर ध्यान देना चाहिए. क्योकि किसी भी पीड़ित परिवार में दुर्घटना होने के बाद उसकी जाति पूछकर मदद नहीं करनी चाहिए. हम इसका विरोध करते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी मजदूर, किसान और जवान के लिए संकल्पित है. साथ ही सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों के लिए भी हम काम करेंगे. हमारी पार्टी का एजेंडा है कि सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों के सीमा पर शहीद होने पर 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए.
उन्होनें कहा कि 25 साल विधानसभा में पूरे होने पर सर्वे कराया गया. इसमें 20 लाख लोगों ने भाग लिया और 80 फीसदी से ज्यादा लोगों ने नए दल के गठन के लिए रजामंदी दी. पार्टी के नाम के लिए चुनाव आयोग में प्रक्रिया चल रही है. जनसत्ता दल, जनसत्ता पार्टी या जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी में से कोई नाम मिलेगा.