शिवपाल सिंह यादव से मिले फिल्म अभिनेता संजय दत्त, इस मुद्दे पर हुई गंभीर चर्चा
June 11, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव से फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने मुलाकात की। अभिनेता संजय दत्त समाजवादी पार्टी से पहले से जुड़े रहें हैं।
काफी अरसे बाद फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने समाजवादियों की ओर रूख किया है। आज उन्होने शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। शिवपाल सिंह यादव ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त से हुयी मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर की। साथ ही उन्होने इस मुलाकात की दो फोटो भी शेयर की।
शिवपाल सिंह यादव ने फेसबुक पर फिल्म अभिनेता संजय दत्त के साथ मुलाकात की दो फोटोग्राफ शेयर करते हुये लिखा- फिल्म अभिनेता व समाजवादी साथी श्री संजय दत्त के साथ फिल्म निर्माण, संस्कृति व समाजिक-राजनीतिक आयामों के विभिन्न संदर्भों पर सार्थक चर्चा हुई।
इससे पहले, फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने से मुलाकात की। दोनों की मुलाकात लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग सीएम आवास पर हुई। संजय दत्त इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘प्रस्थानम’ की शूटिंग के लिए लखनऊ में हैं।
संजय दत्त ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह यूपी के जौनपुर रोड में स्थित अपने ननिहाल ‘चिलबिला’ गांव को गोद लेने के इच्छुक हैं। संजय की मां नरगिस दत्त का पैतृक घर चिलबिला में बताया जाता है। संजय दत्त ने यह भी कहा कि वह उत्तर प्रदेश सरकार की फिल्म नीति से बेहद प्रभावित हैं और अक्टूबर से अपनी दूसरी फिल्म की शूटिंग यहां शुरू करेंगे। फिलहाल लखनऊ और उसके आसपास के इलाकों में इन दिनों संजय अपनी फिल्म ‘प्रस्थानम’ की शूटिंग कर रहे हैं।