बीजेपी-जेडीयू को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, चुप रहने के लिए 10 करोड़- पप्पू यादव
July 30, 2018
पटना, बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव नीतीश सरकार और उनकी सहयोगी पार्टी बीजेपी को निशाने पर लेते हुये कई चौंकाने वाले खुलासे कियें हैं। उन्होंने कहा है कि बालिका गृह की लड़कियों के साथ रेप मामले में उन्हें चुप रहने के लिए 10 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे।
पप्पू यादव ने सरकार से पूछा कि मुजफ्फरपुर बलात्कार कांड में दो मंत्रियों का नाम आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई। सांसद ने मंत्री के पति की गिरफ्तारी की मांग भी की। उन्होंने कहा कि सरकार मुजफ्फरपुर कांड को दबाना चाहती है। सांसद ने कहा कि ब्रजेश ठाकुर के तार बड़े नेताओं व अधिकारियों से जुड़े हुए इै। उसके अखबार को अब तक बंद क्यों नही किया गया।
जन अधिकार पार्टी (जाप) के संयोजक और मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप मामले में आरोप लगाया कि नेताओं और अधिकारियों की मिलीभगत से बालिका गृह में यौन शोषण और दुष्कर्म का धंधा निर्बाध रूप से जारी रहा है। उन्होंने पीड़ितों की संख्या को लेकर बड़ा खुलासा करते हुये कहा कि 85 लड़कियां यौन शोषण का शिकार हुई है।
सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जांच का दायरा बढ़ाने की बात कही। सांसद ने कहा कि निजी महिला छात्रावास के अलावा जवाहर नवोदय विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय आदि की भी जांच हो तो कई और खुलासे सामने आ सकते हैं। उन्होने सीबीआई जांच कोर्ट की निगरानी में करने की मांग की है।
यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया, जब टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस की ऑडिट रिपोर्ट सामने आई। 31 मई को बिहार सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि कैसे इन बालिका गृह में छोटी-छोटी बच्चियों का शोषण किया जाता रहा है।