लखनऊ, सामाजिक एवं आर्थिक न्याय , दलितों एवं पिछड़ों का आरक्षण , दोहरी शिक्षा प्रणाली और जातीय जनगणना जैसे मुद्दों को लेकर 06 मई को लखनऊ मे सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक और सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज यादव ने दी.
मनोज यादव ने बताया कि लोगों मे सामाजिक न्याय के प्रति चेतना जगाने के लिये यूपी के विभिन्न जिलों मे सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम मे 06 मई को लखनऊ मे सामाजिक न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया है. यह सम्मेलन रविवार को प्रातः 11बजे से शहीद स्मारक के सामने स्थित गांधी भवन मे होगा.
सामाजिक न्याय सम्मेलन के संयोजक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायाधीश माननीय सभाजीत यादव होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान सभा अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सुखदेव राजभर करेंगे. सामाजिक न्याय सम्मेलन मे दलितों -पिछड़ों के मुद्दो पर कई प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी राय रखेंगे.