स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बंद करने जा रही है ये बड़ी सर्विस
December 5, 2018
नई दिल्ली,स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)के कई ऐसे नियम हैं जिनमें बीते कुछ दिनों में बदलाव हुए हैं और कुछ नए नियम लागू हुए हैं। 12 दिसंबर से बैंक का एक और नियम बदलने वाला है। इस नए नियम का असर उन लोगों पर पड़ेगा जो SBI कस्टमर्स हैं और लेन-देन के लिए चेक का इस्तेमाल करते हैं।
12 दिसंबर से SBI नॉन सीटीएस चेक स्वीकार नहीं करेगा। बैंक ने इसके लिए ग्राहकों को मेसेज भेजना शुरू कर दिया है। सीटीएस का पूरा नाम है ‘चेक ट्रंकेशन सिस्टम’। इस सिस्टम में चेक को क्लियर करने के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक में ले जाने की जरूरत नहीं होती। इसके केवल इलेक्ट्रॉनिक कॉपी पेश की जाती है।
एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नैशनल बैंक जैसे सभी बैंक 1 जनवरी से नॉन सीटीएस चेक को पूरी तरह बंद करने जा रहे हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सीटीएस चेक को लेकर तीन महीने पहले गाइडलाइन जारी की थी। इसके मुताबिक नॉन सीटीएस चेक 1 जनवरी 2019 से पूरी तरह बंद हो जाएंगे।
यदि आपके पास नॉन सीटीएस चेक है तो आपको बैंक से सीटीएस वाली नई चेक बुक इश्यू करा लेनी चाहिए। पुराने चेक के बदले आप बैंक से नया चेकबुक ले सकते हैं। इसके लिए आपसे कोई चार्ज नहीं लगेगा। यदि आपने किसी से ऐसा चेक स्वीकार किया है तो जल्दी भुना लें।