यादव महासभा के अध्यक्ष का एलान, होली मिलन कार्यक्रम वहीं होगा, टकराव की आशंका बढ़ी
March 8, 2018
लखनऊ, अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा द्वारा लखनऊ के यूपी संगीत नाटक अकादमी मे 10 मार्च को पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम को लेकर योगी सरकार और यादव समाज मे बड़ा टकराव होने की आशंका बढ़ गई है। अकादमी द्वारा कार्यक्रम निरस्त करने के बाद महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के होली मिलन कार्यक्रम वहीं पर करने की घोषणा से टकराव की आशंका बढ़ गई है।
अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 उदयप्रताप सिंह यादव द्वारा योगी सरकार को साफ चेतावनी दी गई है कि लखनऊ मे 10 मार्च को होने वाला यादव समाज का पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम किसी भी सूरत मे स्थगित नही किया जायेगा। उन्होने साफ कहा कि यादव समाज का होली मिलन अपने तय कार्यक्रम 10 मार्च को लखनऊ मे साढ़े चार बजे से यूपी संगीत नाटक अकादमी के लान मे ही होगा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 उदयप्रताप सिंह यादव ने बताया कि इस संबंध मे मैने यूपी संगीत नाटक अकादमी के सचिव, हीरालाल को सूचना दे दी है। साथ ही उन्होने 10 मार्च को लखनऊ मे साढ़े चार बजे बड़ी संख्या मे यादव समाज के लोगों से पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम मे पहुंचने की अपील की है।
यादव समाज की सबसे बड़ी संस्था, अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा द्वारा लखनऊ के संगीत नाटक अकादमी मे 10 मार्च को पारिवारिक होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। इसके लिये नियमानुसार महासभा ने दो हफ्ते पूर्व ही अपने लेटर पैड पर सचिव, यूपी संगीत नाटक अकादमी के नाम अनुरोध पत्र , अकादमी का फार्म और 15000 रूपये लान का शुल्क का चेक भी जमा कर दिया था।
होली मिलन कार्यक्रम मे, पूरे प्रदेश से यादव समाज के लोग को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां चल रही थी। टेंट, कैटरिंग, साज-सज्जा हेतु आर्डर व अग्रिम दिये जा चुके थे। इसी बीच अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। पूछने पर यूपी संगीत नाटक अकादमी के सचिव, हीरालाल ने बताया कि यादव महासभा का कार्यक्रम होने के कारण इसे रद्द किया जा रहा है।
होली मिलन कार्यक्रम के निरस्त होने की सूचना से यादव समाज के लोग योगी सरकार के प्रति आक्रोशित हैं। इससे पूरे यादव समाज मे योगी सरकार के प्रति नकारात्मक संदेश जा रहा है। यादव महासभा द्वारा इस एलान के बाद महासभा और योगी सरकार मे टकराव की आशंका बढ़ गई है।