गोरखपुर. सीएम योगी को उपचुनावों में मात देने वाले 28 साल के सांसद प्रवीण निषाद इस समय परेशान हैं। उनका कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जिले से हैं। ऐसे में कोई भी अधिकारी उनकी सुन नहीं रहा है। कई बार वह अधिकारीयों को फोन करते हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है। सांसद ने अपना दुखड़ा एक प्रेस कांफ्रेंस में बयान किया।
अधिकारीयों की बेरुखी से परेशान सपा सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि इस मुद्दे को मैं संसद में उठाऊंगा। उन्होंने कहा जनता के जो मुद्दे हैं उनको लेकर मैं डीएम से लेकर हर अधिकारी तक को लिख रहा हूँ लेकिन न ही कोई जवाब देता है न ही कोई मेरा फोन उठाता है। उन्होंने कहा कि किसानो के खेतों में आग लग रही है। कई एकड़ फसल जल कर राख हो चुकी है।
सभी ब्लॉक पर 2-2 गाड़ियाँ फायर ब्रिगेड की होनी चाहिए का मैंने प्रशासन को लेटर भी लिखा। कल भी दो जगह आग लगी तो एसडीएम को फोन किया तो उनका फोन बंद था। संबंधित थाने पर फोन किया तो वह सीएम की ड्यूटी में लगे थे। जनता कहां शिकायत करे। उन्होंने कहा मैं जिला प्रशासन से ये पूछना चाहता हूं कि वो जनता की सेवा करने के लिए कुर्सी पर बैठे हुए है या बीजेपी की सेवा के लिए हैं। अगर ऐसा ही रहा तो जनता 2019 के चुनाव में इसका जवाब देगी।
उन्होंने कहा कि गोरखपुर का जिला प्रशासन पूरी तरह से मनबढ़ई का काम कर रहा है। क्योंकि जिले से सीएम है। इसलिए उनके दबाव के प्रशासन कार्य कर रहा है और मै इस मुद्दे को सदन में उठाऊंगा।