दलित परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश, सूचना के बावजूद पुलिस नदारत
March 3, 2018
बांदा, यूपी पुलिस अपराध की सूचना दिये जाने के बाद भी कितनी सजग है इसका एक वाकया बांदा मे देखने को मिला। होली के मौके पर हुड़दंगाइयों ने एक दलित की दुकान में आग लगाकर पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद भी न तो पीड़ितों की सहायता के लिये पुलिस और नाही आग बुझाने दमकल विभाग पहुंचा।
बांदा के बिसंड़ा थाना क्षेत्र में दबंगों ने महेश कोरी की दुकान में आग लगाकर उनके पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश की। महेश कोरी द्वारा सूचना दिये जाने के बाद भी पुलिस या दमकल विभाग मौके पर नहीं पहुंचा. महेश कोरी ने बताया कि उनकी सड़क के किनारे किराना और कपड़े की दुकान है जिससे वह गुजर बसर करतें हैं. होली के दिन शाम लगभग सात बजे पारा गांव के दबंगों ने होली के हुड़दंग में उसकी दुकान में आग लगा दी।
उन्होंने बताया कि आग लगते ही मैं और मेरा पूरा परिवार बाहर की ओर भागा लेकिन दबंगों ने मुझे और मेरे बच्चों को जलती आग में फेंकने की कोशिश की। मैं किसी तरह उनकी पकड़ से छूटकर निकला और पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दी लेकिन पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचे और न ही दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने आए। होली के अगले दिन सुबह भी पुलिस को सूचना दी गई लेकिन तबतक कोई कार्यवाही नही हुई।
सूत्रों के अनुसार, हंगामा बढ़ता देख, स्थानीय पुलिस ने इसे पुरानी रंजिश का मामला बताया और कहा कि जांच पड़ताल के निर्देश दिये गयें हैं। लखनऊ मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डायल 100 की तारीफ करते नही अघातें हैं और रिस्पांस टाईम को कम करने की बात करतें हैं लेकिन योगी जी यहां तो पुलिस रिस्पांड ही नही कर रही है जब तक कोई बड़ी घटना न हो जाये।