यूपी में ब्लाक प्रमुख चुनाव परिणाम घोषित, देखिये पूरी लिस्ट
March 10, 2018
लखनऊ , उत्तर प्रदेश में ब्लाक प्रमुख के 94 रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए नाम वापसी के अन्तिम दिन 26 फरवरी को 34 ब्लाक प्रमुख निर्विरोध चुने गये थे जबकि मतगणना के बाद अन्य सभी परिणाम आज घोषित किये गये।
राज्य निर्वाचन कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार निर्विरोध चुने गये ब्लाक प्रमुखों में अमरोहा के गजरौला से धर्मेन्द्र, आजमगढ़ के अहिरौला से सुनीता राज, उन्नाव के हिलौली से मन्नो, कुशीनगर के सुकरौली से इन्द्रमणि, कानपुर देहात के डेरापुर से प्रीति द्विवेदी तथा अमरौधा से बबली देवी, चन्दौली से श्रीमती कालिन्दी, पीलीभीत के बिलसण्डा से सविता चौहान, बरेली के दमखोदा से स्नेहलता, बुलन्दशहर के लखावटी से संगीता और गुलावटी से नरेन्द्र सिंह, बस्ती के हरैया से योगेन्द्र सिंह, भदोही से प्रशान्त सिंह चिट्टू, रामपुर के शाहाबाद से जगपाल सिंह, लखीमपुर खीरी के फूलबेहट से श्रीमती शोभा देवी, बिजवा से श्रीमती निर्मला देवी, मितौली से राजीव कुमार और ईशानगर से श्रीमती अनीता को निर्विरोध चुनाव गया।
इसके अलावा ललितपुर के मडावरा से चन्द्रदीप, श्रावस्ती के जमुनहा से लल्ली, सन्तकबीरनगर के बघौली से श्रीमती मीरा और नाथनगर से दिगपाल, सिद्धार्थनगर के खेसरहा से किरन,डुमरियागंज से मान्ती तथा खुनियांव से मनोज, सीतापुर के रेउसा से कमलादेवीए गोंदलामऊ से मदनलालए मछरेहटा से विजय कुमार और कसमंडा से रंजना अवस्थीए सोनभद्र के साबर्टसगंज से अशोक कुमारए हरदोई के टडियांवा से ऊदनए बिलग्राम से पृथ्वीराज सिंह और बावन से समीर सिंह को निर्विरोध ब्लाक प्रमुख चुनाव गया। इसके अलावा एटा जलेसर का परिणाम अदालत के अनुसार निर्वाचित किया जायेगा।
47 प्रमुखों के लिए आज हुई मतगणना के अनुसार आगरा के एत्मादपुर से सतवीर सिंह और जौतपुर कला से मालती देवीए इटावा के चकरनगर से सुनीला देवी, औरैया के अछलदा से गायत्री देवी, अजीतमल से अर्चना गौतम और विधूना से कौशलेन्द्र सिंह, कौशाम्बी के चायल से सोनू कुमार, चित्रकूट के मानिकपुर से ज्योत्सना, चन्दौली के नौगढ़ से नीतू सिंह, जालौन के कुठौन से नीलम, जौनपुर के सिकरारा से समरनाथ, खुटहन से नीलम और बक्शा से सजन कुमार, पीलीभीत के अमरिया से श्याम सिंह, पूरनपुर से मनप्रीत कौर और बरखेडा से लक्ष्मी देवी, फतेहपुर के हस्वा से अक्षय लोदी, बरेली के बिथरीचैनपुर से बृजेन्द्र सिंह, बुलन्दशहर के अगौता से शोभा, बहराइच के चितौरा से ममता, बाराबंकी के सूरतगंज से अनीता देवी और दरियाबाद से देवानंद, बिजनौर के स्यौहारा से देवेश राजपूत, मऊ के बडराव से विमला को ब्लाक प्रमुख निर्वाचित घोषित किया गया है।
इसके अलावा मैनपुरी के घिरोर से सत्यपाल और जागीर से ऊषा देवी, मुरादाबाद के डिलारी पूनम देवी, मिर्जापुर के जमालपुर से बृजमोहन, हलिया से सुरेश और नारायणपुर से छांगुरए रायबरेली के छतोह से सुखवीर सिंहए लखनऊ के काकोरी से राम विलास, श्रावस्ती के सिरसिया से अनीता सिंह, शाहजहांपुर के जलालाबाद से राजाराम सिंह और कलान से तारा , सम्भल के असमौली से सरला देवी और जुनावई से दिव्य प्रकाश यादवए सुलतानपुर के मोतिगरपुर से सन्ध्या सिंहए सिद्धार्थनगर के मिठवल से निशा चौधरी, भनवापुर से सुनीता उर्फ शशिकला और बढ़नी से गुड़िया, सीतापुर के सिद्धौली से विजय प्रकाश, हरगांव से माला वर्माए बिसवां से राकेश कुमार और परसेण्डी से रम्भा सिंहए हरदोई के टोडरपुर से रामबाबू और अहिरोरी से शिवरतन लाल को ब्लाक प्रमुख चुनाव गया है।
इसके अलावा चित्रकूट के कर्वी, प्रतापगढ़ के लालगंज और बांदा के जसपुरा ब्लाक प्रमुखों के मामले में अदालती स्थगनादेश है। गोरखपुर और इलाहाबाद जिले की फूलपुर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर इन जिलों के कुल दस रिक्त पदों पर एक मार्च को जारी निर्वाचन संशोधित अधिसूचना के अनुसार ब्लाक प्रमुख चुनाव कराये जायेंगे।