Breaking News

जानिये, पीएम मोदी क्यों हैं, दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार…

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार हैं. यह कहना है कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल का , उन्होने इसके पर्याप्त कारण भी बतायें हैं. नरेंद्र मोदी  ने  अपने भाषण मे स्वयं यह कहा था कि वह देश के प्रधानमंत्री नही बल्कि चौकीदार हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि क्यों ये घोटालेबाज ‘लाभ कमा’ रहे हैं, जबकि उनके नेतृत्व में देश को हानि उठानी पड़ रही है.

मायावती ने किया बड़ा खुलासा, बताया-बीजेपी कैसे दलितों-पिछड़ों का आरक्षण समाप्त कर रही..

भीम आर्मी चीफ के साथ ज्यादती का अनूठा विरोध, भाजपा के खिलाफ बढ़ रहा दलित आक्रोश

बीएसपी ने अचूक रणनीति के बल पर हारी बाजी जीती, बीजेपी को दी मात पर मात

कांग्रेस ने देश मे लगातार हो रहे बैंकिंग घोटाले पर चुप्पी साधने के लिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मोदी दुनिया के ‘सबसे महंगे चौकीदार’ हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार अपने प्रधानमंत्री हैं. आवास और हवाई यात्रा जैसी सुविधा लेते हुए ये चौकीदारी का काम करते हैं. क्या वो बताएंगे कि उनकी निगहबानी में बैंक घोटाला क्यों हुआ? उन्होंने कहा, “मोदीजी प्रत्येक दिन कांग्रेस के खिलाफ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) के कार्यकाल में 1.76 लाख करोड़ रुपये के कथित टूजी घोटाले के बारे में बयान दिया करते थे.”

अमिताभ बच्चन के विपक्ष के प्रति बढ़े प्रेम से भाजपा परेशान, कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज

नसीमुद्दीन सिद्दीकी के बाद कांग्रेस कर सकती है एक और धमाका, य़ूपी का यह दिग्गज नेता संपर्क मे

मायावती का बसपा मे परिवर्तन का क्रम जारी, पूर्व मंत्री और विधायक बसपा से बाहर, जिलाध्यक्ष बदला

सिब्बल ने कहा, “यह एक अनुमानित घाटा था. बाद में अदालत ने कहा कि इस मामले में कोई भी घोटाला नहीं हुआ है.” सिब्बल ने नीरव मोदी द्वारा की गई 11,300 करोड़ रुपये के पीएनबी धोखाधड़ी और 3,000 करोड़ रुपये के रोटोमैक ऋण डिफॉल्टर मामले पर कहा, “यह वास्तविक हानि है. प्रधानमंत्री अब चुप क्यों हैं?”कांग्रेस नेता ने कहा, कई दिनों तक चुप्पी साधने के बाद उन्होंने (पीएम मोदी) ने शुक्रवार को कहा कि सारे घोटालेबाज पकड़े जाएंगे और देश लाए जाएंगे. असल सवाल यह है कि आपके चौकीदार रहते घोटालेबाज देश छोड़ भागे कैसे?

बैंक महाघोटाले पर मोदी स्टाईल मे बोले लालू यादव- मित्रों, एेसे चौकीदार को बदलना चाहिये कि नही ?

नरेंद्र मोदी  ने अपने भाषण मे स्वयं यह कहा था कि वह देश के प्रधानमंत्री नही बल्कि चौकीदार हैं. उन्होने कहा था कि एक चौकीदार की तरह वह देश की पहरेदारी करेंगे और कोई नुकसान नही होने देंगे. इससे पहले राहुल गांधी, लालू यादव भी पीएम मोदी को चौकीदार बोलकर तंज कस चुके हैं और शत्रुघ्न सिन्हा तो पीएम मोदी को चौकीदार-ए-वतन भी बोल चुके हैं. लालू यादव ने तंज कसते हुये मोदी स्टाईल मे ही ट्वीट कर जनता से पूछा था- मित्रों देश का चौकीदार बदला जाना चाहिये कि नही ?

पत्रकारिता के श्रेष्ठ संस्थान आईआईएमसी के ये पूर्व छात्र ईमकाअवॉर्ड 2018 से नवाजे गए, देखिये सूची

राहुल गांधी को यूपी मे बड़ी कामयाबी, नसीमुददीन सिद्दीकी इस दिन कांग्रेस मे होंगे शामिल..

घर की छत पर विमान बनाने वाले अमोल यादव, अब देश के लिये बनायेंगे, 35 हजार करोड़ की डील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेशभूषा और एक दिन मे कई बार कपड़े बदलने को लेकर सोशल मीडिया पर उनको प्रधानमंत्री  के स्थान पर परिधान मंत्री बोलकर तंज कसा जाता हैं. नरेंद्र मोदी का सोने से नाम लिखा सूट भी चर्चा मेआया था . सोने के सूट पर काफी बवाल मचने पर नरेंद्र मोदी ने फिर उसे नही पहना और वह कई करोड़ मे नीलाम कर दिया गया. मोदी के ब्रांडेड गजेट, गागल्स, कैप आदि चरचा का विषय रहें हैं.