नई दिल्ली, सोना खरीदना सस्ता हो गया है. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक, घरेलू ज्वैलर्स की ओर से आई मांग में कमी के चलते मंगलवार को सोने की कीमत 50 रुपये गिरकर 32,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई हैं. वहीं चांदी का भाव 10 रुपये टूटकर 38,120 प्रति किलोग्राम रह गया.
बता दें, अक्षय तृतीया हिन्दुओं का खास पर्व है और इस दिन सोना या सोने से बने आभूषणों को खरीदने की परंपरा है. अक्षय तृतीया धनतेरस के बाद सबसे ज्यादा सोना खरीदा जाता है. मान्यता है कि इस दिन सोना खरीदने से शुभ लाभ प्राप्त होता है.
दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 50-50 रुपये गिरकर 32,670 रुपये और 32,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा. हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपये प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर रही.