Breaking News

सोने के भाव में आई भारी गिरावट,जानें दाम….

नई दिल्ली,ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, आज स्थानीय ज्वैलर्स की नर्म लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी में सोने के भाव में नर्मी देखने को मिली। राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में आज 65 रुपये की गिरावट आई और इसके भाव 34,285 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए।  अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों के उठाव में कमी से चांदी 150 रुपये टूटकर 38,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

यूपी में ये छोटी सी दुकान में कचौड़ी बेचने वाला निकला करोड़पति…

एक छोटे से कीड़े ने रुक दी दर्जनों ट्रेनें….

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका-चीन के बीच अहम व्यापार वार्ता से पूर्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हाजिर बाजार में सोने का भाव 1,420 डॉलर के आसपास चल रहा था। कमजोर डॉलर से भी सोने की कीमतों को मजबूती मिली। वैश्विक स्तर पर सोना न्यूयॉर्क में बढ़त के साथ 1,416.84 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी गिरकर 15.16 डॉलर प्रति औंस पर रही।

इस मंदिर में मिली महिला की सिर कटी लाश, नरबलि की आशंका

एसी में रहने से होती है ये बीमारी,इन चीजों से भी बनाएं दूरी