Breaking News

इक्वाडोर की जेल में हुए दंगे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हुयी

क्विटो, इक्वाडोर के बंदरगाह शहर गुआयाकिल की एक जेल में सप्ताहांत में हुए दंगों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

स्टेट अटॉर्नी जनरल के कार्यालय (एफजीई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एफजीई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “हमने गुआयाकिल में लिटोरल पेनिटेंटरी में शनिवार से शुरू हुई झड़पों के बाद 18 कैदियों की मौत की पुष्टि की है।”

प्रारंभ में कथित तौर पर पांच कैदियों की मौत हो गई और एक पुलिस अधिकारी सहित 11 लोग घायल हो गए।

एफजीई ने कहा, चूंकि राष्ट्रीय पुलिस और सशस्त्र बलों ने मंगलवार को सुविधा पर नियंत्रण कर लिया है, अधिकारी “ शवों को हटाने और सबूत इकट्ठा करने का काम जारी रख हुये हैं।”

इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो ने पहले घोषणा की थी कि सुरक्षा बलों ने देश भर की सभी 36 जेलों में 60 दिनों के आपातकाल की उनकी घोषणा को ध्यान में रखते हुए जेल को अपने नियंत्रण में ले लिया है। अन्य सुविधाओं पर दंगे रोकने के लिए यह आदेश मंगलवार से प्रभावी हुआ।