Breaking News

गोरखपुर बहराइच के बीच स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से

गोरखपुर,  रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के लिये गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर के बीच एक जोड़ी दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन 10 जुलाई से करने का निर्णय लिया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि गाडी संख्या 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी 10 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन गोरखपुर से 05.40 बजे प्रस्थान कर नकहा जंगल, मानीराम और बलरामपुर आदि स्टेशनों पर रूकते हुए बहराइच 13.10 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी 10 जुलाई से अगली सूचना तक प्रतिदिन बहराइच से 14.30 बजे प्रस्थान कर उसी श्रेलवे स्टेशनों पर रूकते हुए गोरखपुर 22.15 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में एसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के तीन, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेल प्रशासनर नरे गाडी संख्या 05131/05132 गोरखपुर-बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी के चलने के फलस्वरूप गोरखपुर से गोण्डा के मध्य चलने वाली गाड़ी संख्या-05447/05448 गोरखपुर-गोण्डा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त कर दिया है।