Breaking News

जी 20 शिखर के नेताओं के पास कोरोना टीके को दुनिया भर में पहुंचाने अवसर-घेब्रेयस

मॉस्को , विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडहानॉम घेब्रेयस का मानना है कि जी 20 शिखर सम्मेलन के नेताओं के पास कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के इलाज और टीकों की दुनिया भर में समान पहुंच सुनिश्चित करने का अवसर होगा।

श्री घेब्रेयस ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “जी 20 के नेताओं की इस सप्ताह के आखिर में बैठक होने वाली है। यह उनके लिए आर्थिक और राजनीतिक रूप से एक अवसर है ताकि हम एक साथ मिलकर इस महामारी को जल्दी से समाप्त कर सकें।”

इससे एक दिन पहले श्री घेब्रेयस कहा था कि कोरोना वायरस निपटने में सहयोग के लिए डब्ल्यूएचओ को तत्काल 4.2 अरब डालर की आवश्यकता है तथा 2021 में 23.9 अरब डालर की आवश्यकता होगी।