Breaking News

नही थम रहा दिल्ली में कोरोना, मरीजों का आंकड़ा 83 हजार पार

नयी दिल्ली, राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2889 नये मामलों से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 83 हजार को पार कर गया। मृतकों की संख्या 65 बढ़कर 2623 पर पहुंच गई जबकि संक्रमण को नियंत्रित करने की मुहिम में निषिद्ध क्षेत्र 400 से अधिक हो गए।

दिल्ली के लिए रविवार को राहत की बात यह रही कि आज लगातार दूसरे दिन नये मरीजों का दैनिक आंकड़ा तीन हजार से नीचे रहा है। दिल्ली में 23 जून को 3947 एक दिन के सर्वाधिक मामले आए थे।

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी आंकड़ों में 2889 नये मामल़ों से कुल संक्रमित 83 हजार 77 हो गए। इस दौरान 65 मरीजों की मौत से कुल मृतक 2623 हो गए हैं।

दिल्ली के लिए पिछले 24 घंटों में राहत की बात यह भी रही कि इस दौरान नये मामलों की तुलना में अधिक 3306 मरीज ठीक हुए और अब तक 52,607 संक्रमित कोरोना को शिकस्त दे चुके हैं। आज सक्रिय मामल़ों की संख्या 27847 रही।

कोरोना जांच में पिछले कुछ दिनों में आई तेजी से कुल जांच का आंकड़ा 4,98,426 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 20,080 जांच की गई जबकि शुक्रवार को एक दिन में अब तक सर्वाधिक लोगों की कोरोना जांच हुई थी। दिल्ली में दस लाख की जनसंख्या पर जांच का औसत भी बढ़कर 26,233 हो गया। कंटेन्मेंट जोन की संख्या सौ से अधिक बढ़कर 315 से 427 हो गई।

दिल्ली में कुल कोरोना बेड्स 13411 हैं जिसमें से 6014 पर मरीज हैं जबकि 7397 खाली हैं। होम आइशोलेशन में 17148 मरीज हैं।