Breaking News

नेपाल में एक दिन में कोरोना के संक्रमण से इतने लोग मरे

काठमांडू, हिमालयी देश नेपाल में कोरोना वायरस (काेविड-19) महामारी का संकट गहराता जा रहा है, जहां इस महामारी के संक्रमण से एक ही दिन में रिकॉर्ड 35 लोगों की मौत हो गयी है।

नेपाल स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोराना के कहर से 35 लोगों की जान चली गयी, जो एक दिन में अभी तक का यह सबसे अधिक आंकड़ा है। नेपाल में पिछले साल महामारी को प्रकोप शुरू हुआ था।

पिछले साल चार नवंबर को इस महामारी से एक ही दिन में सबसे ज्यादा 30 लोगों की मौत हुई थी। देश में गुरुवार तक इस महामारी से कुल 3,246 लोगों की जान जा चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कि कोरोनो वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर हाल के दिनाें में मृत्यु दर भी बढ़ी है।

काठमांडू स्थित सुक्राराज ट्रॉपिकल एंड इंफेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल में क्लिनिकल रिसर्च यूनिट के प्रमुख शेर बहादुर पुन ने कहा, “नई लहर भी अधिक संक्रामक और खतरनाक साबित हुई है और पहली लहर की तुलना में दूसरी लहर में कई लोग अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं।”

मंत्रालय के अनुसार देश में गुरुवार को कोरोना के 4928 नए संक्रमित मामले सामने आए है। जो की एक दिन में संक्रमित मामलों की तीसरी सबसे बड़ी संख्या है। हाल के दिनों में देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है।