Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (20.12.2016)

news85-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (20.12.2016)

akhilesh-yadavसीएम अखिलेश ने किया सबसे बड़ा लोकार्पण, यूपी को दिया 60 हजार करोड का तोहफा

लखनऊ,   मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल का सबसे बड़ा लोकार्पण करते हुये प्रदेश वासियों को कई सौगातें दीं। इस मेगा लोकार्पण दिवस का सिलसिला मंडी परिषद् की योजनाओं के लोकार्पण से शुरू हुआ और लोहिया इंस्टिट्यूट, सीजी सिटी में परियोजनाओं, जेपीएनआईसी सेंटर, पीजीआई होते हुए केसर बाग बस अड्डे पर खत्म हुआ। इस पूरे 5 घंटे के प्रस्तावित शिड्यूल में 60 हजार करोड़ की योजनाए लांच की.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhilesh1मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंडी परिषद में 3 हजार करोड़ की परियोजना का किया उद्घाटन

लखनऊ,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने  आज 60 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण करेगें। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंडी परिषद में 3 हजार करोड़ की परियोजना किया उद्घाटन किया। यहां उन्‍होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने  किसानों को लाभ पहुंचाने के काम किये हैं। हमारी प्रयास यही है की आने वाले समय में लोगों को सहायता मिले ऐसा काम हो.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhilesh-yadavमुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सी0जी0 सिटी परियोजना का लोकार्पण किया

लखनऊ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में सी0जी0 सिटी परियोजना का लोकार्पण किया । परियोजना में आधारभूत विकास कार्यों के लिए डी0पी0आर0 लागत लगभग 2100 करोड़ रुपये अनुमोदित की गई । प्रवक्ता ने बताया कि विभिन्न जनोपयोगी परियोजनाओं के लिए लखनऊ नगर में भूमि उपलब्ध कराने हेतु पशु पालन विभाग के चक गंजरिया फार्म की 846.49 एकड़ भूमि लेकर सी0जी0 सिटी परियोजना प्रारम्भ की गई .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhlilesh-yअखिलेश यादव ने आज लोहिया आयुर्विज्ञान की परियोजनाओं और कैंसर संस्थान का किया लोकार्पण

लखनऊ,  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज  डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके अलावा उच्च स्तरीय कैंसर संस्थान का भी लोकार्पण किया आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार ये कार्यक्रम संस्थान परिसर में तथा संस्थान के शहीद पथ स्थित मातृ एवं शिशु रेफरल चिकित्सालय परिसर में सम्पन्न हुआ। लोकार्पण की जाने वाली परियोजनाओं की कुल लागत 24363.06 लाख रुपए तथा शिलान्यास की जाने वाली परियोजनाओं की कुल लागत 97933.86 लाख रुपए है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhilesh-yaअखिलेश यादव ने प्रदेश की जनता को पी.जी.आई. के नये ओ.पी.डी. भवन को नये वर्ष के तोहफे के रूप में सौंपा

लखनऊ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने आज  प्रदेश की जनता को एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ के नये ओ0पी0डी0 भवन को नये वर्ष के तोहफे के रूप में सौंपा। इसके अलावा संस्थान का बहुमंजिला केन्द्रीय पुस्तकालय एवं सभागार काॅम्प्लेक्स भी लोकार्पित किया।मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने कहा की प्रदेश सरकार एवं एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ के अथक प्रयासों के फलस्वरूप नया ओ0पी0डी0 भवन निर्मित हो पाया है। 05 मंजिली इस इमारत में प्रथम से चतुर्थ तल तक 15 विभागों की ओ0पी0डी0 का निर्माण किया गया है, जिसमें कुल 144 कमरे बनाए गए हैं। इसी प्रकार 100.65 करोड़ रुपए की लागत से बहुमंजिला केन्द्रीय पुस्तकालय एवं सभागार काॅम्प्लेक्स बनाया गया है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhilesh-pic1482219324_bigअखिलेश यादव ने इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के भवन का शिलान्यास किया

लखनऊ,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने आज इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय, इलाहाबाद के भवन का शिलान्यास करके युवा वर्ष में प्रदेश के नौजवानों को तोहफा दिया। अखिलेश यादव ने आज यहां बताया कि इसी वर्ष जून में एक अधिसूचना के माध्यम से इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की गई थी। इस समय विश्वविद्यालय सी0पी0आई0 परिसर, एम0जी0 मार्ग, सिविल लाइन से संचालित है। राज्य सरकार द्वारा स्थापित यह विश्वविद्यालय आधुनिक शिक्षा का महत्वपूर्ण केन्द्र है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

busअखिलेश यादव ने कैसरबाग मॉडल बस स्टेशन का किया लोकार्पण

लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश ने आज 60 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्‍यास और लोकार्पण किया। अखिलेश यादव  ने कैसरबाग में नए बस अड्डे का लोकार्पण किया। कैसरबाग मॉडल बस स्टेशन  को  करीब 11 करोड़ रुपये लागत से  तैयार किया गया है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

akhilesh-maya-1461825943हार के डर से सपा जनता को लुभाने के लिए बाट रही है लैपटॉप- मायावती

लखनऊ,  बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश की सपा सरकार पर लोकतान्त्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर काम करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम अगले विधानसभा चुनाव में हार के डर स ेअब जनता को लुभाने में लगे हैं। इसीलिए वे तरह तरह के गिफ्ट जनता को बाट रहे हैं। रेवड़ियों की तरह सीएम लैपटाप बाटते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के मुखिया को अब यह पूरी तरह से एहसास हो चुका है कि इनकी पार्टी फिर से यहां सत्ता में वापस आने वाली नहीं हैए जिस कारण ही बचे हुये लैपटाप आदि को रेवड़ी की तरह बाट रहे हैं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

mayawati-5सपा के नक्श-ए-कदम पर भाजपा, चुनाव से पहले शिलान्यास की याद आयी- मायावती

लखनऊ,  बहुजन समाज पार्टी  की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेश की समाजवादी पार्टी  सरकार पर लोकतान्त्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर काम करने का आरोप लगाया है। सपा के नक्श-ए-कदम पर भाजपा भी चल रही है और चुनाव से पहले शिलान्यास की याद आयीमायावती ने कहा कि  सपा के ही गलत नक्श-ए-कदम पर चलते हुये भाजपा के केन्द्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यहां विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास आदि करने की याद आयी है, जो कि वास्तव में लोगों की आंखों में धूल झोंकने के सिवाय कुछ भी नहीं है। बसपा ऐसी गलत सोच की कड़ी निन्दा करती है.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

 

digital-transactionsछोटे व्यापारियों को सरकार ने दी सौगात…….

नई दिल्ली,  वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि दो करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे व्यापारी और कंपनियां अगर बैंक और डिजिटल माध्यमों से भुगतान स्वीकार करते हैं तो उन्हें कम कर देना होगा। उन्होंने कहा कि 2016.17 के बजट में दो करोड़ रूपये तक के कारोबार वाले ऐसे छोटे व्यापारियों एवं व्यवसायियों, जो समुचित खाते नहीं रखते हैं, उनके बारे में मान लिया गया था कि उन्होंने कर के लिहाज से आठ प्रतिशत आय या लाभ कमाया। किन्तु यदि वे भुगतान के डिजिटल माध्यम अपनाएंगे तो उनकी आय कारोबार का छह प्रतिशत मानी जाएगी न कि आठ प्रतिशत.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

lalu-said-so-far-the-weakest-prime-minister-modiलालू प्रसाद यादव का पीएम मोदी पर तंज, प्रधानमंत्री पद की गरिमा तो रखें

पटना,  राष्ट्रीय जनता दल  अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कैशलेस लेनदेन के लिए निजी मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम का प्रचार करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुटकी लेते हुए  कहा कि प्रधानमंत्री के पेटीएम का वास्तविक अर्थ पे टू मी है। लालू प्रसाद यादव ने अपने ट्वीट के जरिए एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा, ऐसा कोई प्रधानमंत्री होता है, जो सरेआम चीनी कम्पनी का प्रचार कर कहता हो पेटीएम कर लो, पेटीएम .आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

chidambaramउर्जित पटेल ने नोटबंदी मुद्दे को ढंग से नहीं संभालाः पी चिदंबरम

नई दिल्ली,  पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि केन्द्रीय बैंक के प्रमुख ने नोटबंदी के मुद्दे को सही ढंग से नहीं संभाला जैसा कि एक स्वतंत्र स्वायत्तशासी संस्थान को संभालना चाहिए था। चिदंबरम ने अंग्रेजी समाचार चैनल के टू दि प्वाइंट कार्यक्रम में कहा, मैं बुरी तरह से निराश हूं कि उर्जित पटेल ने इस मामले  को उस तरह से नहीं संभाला जिस तरह से किसी स्वतंत्र स्वायत्तशासी संस्थान को संभालना चाहिए था.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

rajnath-singh_1480584473विपक्षी जिद न करें, बहस करें, हम तैयार हैं- गृह मंत्री राजनाथ सिंह

हरदोई,  केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नोटबन्दी पर विरोधी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी कहते हैं मोदी जी ने लाइन में खड़ा कर दिया। विपक्षियों ने तो राशन, गैस और यहां कि शौचालय तक के बाहर लाइन लगवाई। हम उस लाइन को खत्म करना चाहते हैं। जो व्यवस्था अमीर के लिए हो वही गरीब के लिए हो। विपक्षी जिद न करें बहस करें, हम तैयार हैं।

राजनाथ यहां आईटीआई मैदान में भारतीय जनता पार्टी  की परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कहा कि कुछ काम चंद महीनों में नहीं हो सकते। नोटबन्दी का फैसला हमने अपने लिए नहीं किया, कुछ लोगों के लिए नहीं किया, बल्कि यह फैसला देश के लिए किया है। इस फैसले से भ्रष्टाचार कम होगा.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

noteसिंचाई विभाग के अभियंता के यहां छापा, 2.5 करोड़ नकदी, 30 किलो चांदी बरामद

मेरठ,  मेरठ जिले में तैनात सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता आरके जैन के कार्यालय और आवास पर आयकर विभाग अनुसंधान शाखा की छापेमारी में अब तक 30 किलो चांदी और दो करोड़ 67 लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। इनमें 17 लाख रूपये, 2000 रुपये के नए नोटों में हैं। संयुक्त आयकर आयुक्त  एमके जैन ने बताया कि अभियंता जैन के मेरठ और गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित आवासों पर कल सुबह एक साथ छापामारी की कार्यवाही शुरू की गई। उन्होंने बताया कि जैन के मेरठ स्थित सरकारी आवास से 22 लाख रुपये नकद मिले और इसमें से करीब 17 लाख दो-दो हजार के नये नोटों में थे.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

2000-rupees-note-found-620x400नोटबंदी की घोषणा के समय आरबीआई के पास थे 4.94 लाख करोड़ के नए नोट

नई दिल्ली,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को जब 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा की थी, उस समय भारतीय रिजर्व बैंक के पास 2000 रुपये मूल्य वर्ग के सिर्फ 4.94 लाख करोड़ रुपये के नए नोट उपलब्ध थे। मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को आरबीआई ने जवाब में बताया है कि उसके पास 9.13 लाख करोड़ रुपये के 1000 रुपये वाले और 11.38 लाख करोड़ रुपये के 500 रुपये वाले नोट थे.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

note1_1481440794क्या होगा जब्त किए गए नोटो का?

दिल्ली,  नोटबंदी के बाद से प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग, सीबीआई और पुलिस ने अरबों रुपये के नए नोट जब्त किए हैं। अब सवाल उठता है कि इन रुपयों का क्या होगा? बता दें कि जब्त किए गए नए नोट फिर से सर्कुलेशन में लाए जाएंगे। इस बात की पुष्टि प्रवर्तन निदेशालय ने कर दी है। प्रवर्तन निदेशालय की जोनल इकाइयों को एक निर्देश जारी किया है कि जब्त किए गए सभी नोट प्रवर्तन निदेशालय के अलग-अलग खातों में जमा कर दिए जाएं, जिससे कि इस करेंसी को सर्कुलेशन में लाया जा सके.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

armyपठानकोट हमले की चार्जशीट से हुए नए खुलासे

नई दिल्ली,  पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले की साजिश रचने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी  ने बीते दिनों आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सरगना मौलाना मूसद अजहर, उसके भाई और दो अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है। अब इस चार्जशीट में नए खुलासे हुए हैं। एनआईए ने जैश ए मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अजहर और अन्य तीन को आरोपी बनाया है और पंचकुला स्थित विशेष एनआईए की अदालत के समक्ष वैज्ञानिक, मौखिक और तकनीकी साक्ष्य पेश किये हैं.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

j-s-khereये होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया

नई दिल्ली,  सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर को भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश  नियुक्त किया गया है। वह 4 जनवरी को सीजेआई पद की शपथ लेंगे। मौजूदा सीजेआई जस्टिस टीएस ठाकुर 3 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। जस्टिस खेहर 44वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। वह जजों की नियुक्ति की नई व्यवस्था देने वाले राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग  कानून को रद करने वाली पीठ के मुखिया थे। मुख्य न्यायाधीश टीएस ठाकुर ने इस महीने की शुरुआत में नए सीजेआई के तौर पर जस्टिस खेहर के नाम की अनुशंसा की थी। 64 वर्षीय जस्टिस खेहर सिख समुदाय से पहले मुख्य न्यायाधीश होंगे.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

ramnath-kovidभटक रहे बच्चों के भविष्य को हमें बचाना होगा- राज्यपाल रामनाथ कोविन्द

कानपुर,  जिन नौजवानों के हाथों में कलम होनी चाहिए वह बंदूक उठा रहे हैं। अच्छाई व बुराई के बीच एक जंग चल रही है। क्यों पढ़े लिखे युवक आईएसआईएस जैसे आतंकी ग्रुप में शामिल हो रहे हैं, इस पर बहस होनी चाहिए। अभिवावकों के साथ ही सरकारों को भी इस पर सोचना चाहिए। यह बात मंगलवार को बिहार राज्यपाल रामनाथ कोविन्द ने बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में 21 वीं लक्ष्मीदेवी लाहोटी मेमोरियल प्रतियोगिता में छात्रों को पुरस्कार देने के समारोह में कही। मंच पर अतिथियों का प्रधानाचार्य अंगद सिंह ने अभिवादन किया जिसके बाद छात्रों ने राज्यपाल के हाथों पुरस्कार प्राप्त किए.आगे पढ़ने के लिए क्लिक करें………………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *