Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (31.12.2016)

news85-buletanलखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (31.12.2016)

akhilesh-yaअखिलेश और रामगोपाल का निष्कासन वापस, अब हम सब साथ हैं…

लखनऊ,  समाजवादी परिवार में चरम पर पहुंचे घमासान का बेहद नाटकीय ढंग से पटाक्षेप हो गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा से बख्रास्तगी के बाद पहली बार आज पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव से मुलाकात करने पहुंचे और मुलायम ने अखिलेश और अपने भाई रामगोपाल यादव का निष्कासन खत्म कर दिया।सबसे दिलचस्प यह रहा कि अखिलेश के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी चाचा और सपा के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री और रामगोपाल का निष्कासन.आगे  पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

steve-a_1483149703-copyएक ईमेल से हुआ बड़ा खुलासा- सपा का झगड़ा, केवल अखिलेश की इमेज चमकाने के लिए

लखनऊ, समाजवादी पार्टी में जारी कलह क्या पूर्व निर्धारित थी? ये खुलासा अखिलेश के पालिटिकल एडवाइजर की एक मेल के लीक होने से हुआ है।इस ई-मेल के मुताबिक, सपा का झगड़ा केवल अखिलेश यादव की इमेज को चमकाने के लिए है। जर्नलिस्ट राहुल कंवल ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने स्टीव जार्डिंग का एक इंटरनल लीक हुआ मेल पोस्ट किया है। इसमें लिखा है कि यूएस कोच ने सपा को सलाह दी थी कि यह प्रोजेक्ट सपा की एक गुप्त योजना का हिस्सा है, ताकि सीएम अखिलेश को डेवलपमेंट आइकॉन के तौर पर प्रोजेक्ट.आगे  पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

mulayam-akhilesh-azam-ptiसमाजवादी पार्टी के लिये आजम खान बने संकटमोचक, पिता-पुत्र को मिलवाया गले

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के लिये आजम खान  संकटमोचक बन कर उभरे हैं। आजम खान के प्रयास से ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग में बैठक के बाद मुलायम सिंह से मिलने पहुंचे। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के आवास पर आजम खान की मौजूदगी में बैठक हुई। बाद मे, इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव और उनके बेटे आदित्य यादव भी पहुंचे। बैठक के दौरान, आजम खान ने अखिलेश यादव और मुलायम सिंह को गले मिलवाया.आगे  पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

azam-khanअखिलेश का सपा से निष्कासन रद्द होने पर बोले आजम- मैंने अपना फर्ज निभाया

लखनऊ ,  समाजवादी पार्टी को संकट से बाहर निकालने में संकटमोचक की भूमिका निभाने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खां ने कहा ,“ मैंने सिर्फ अपना फर्ज निभाया है। आजम खां ने सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आमने-सामने बैठाकर न सिर्फ संकट हल किया बल्कि पार्टी को टूटने से भी बचा लिया। उन्होंने कहा कि उनके सामने नेताजी को मना कर अखिलेश यादव और रामगोपाल का निष्कासन निरस्त कराना बडा मुद्दा था। बाप-बेटे के बीच रार को समाप्त कराना उनकी पहली प्राथमिकता थी.आगे  पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

akhileshसपा के मंत्री और विधायकों ने अखिलेश यादव के नेतृत्व मे विश्व्ा्स् जताया

लखनऊ, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग में सभी विधायकों की बैठक की। बैठक मे सभी प्रमुख मंत्री और विधायकों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मीटिंग में 212 विधायक मौजूद थे। इन सभी ने रजिस्टर में हस्ताक्षर किये हैं। जिसमें 195 सपा के और 17 विधायक अन्य पार्टी के हैं। मीटिंग में शामिल होने वाले सभी विधायकों का मोबाइल बाहर ही रखवा लिया गया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बहुमत के लिये मात्र२०३ विधायक चाहिये। बैठक को संबोधित करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि मैं नेता जी से अलग नहीं हूं, नेता जी के लिए जीतूंगा उत्तर प्रदेश.आगे  पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

mayawatiपीएम मोदी ने मात्र सस्ती लोकप्रियता के लिये, मोबाइल एप को दिया ‘भीम’ उपनाम-मायावती

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने अब मोबाइल एप ‘भारत इण्टरफेस फार मनी’ के उपनाम ‘भीम’ पर कड़ा एतराज जताते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का आरोप लगाया है।  मायावती ने कहा कि मोबाइल एप को ‘भीम’ का उपनाम देकर इसे डॉ़ अम्बेडकर के नाम से जोड़ना ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ की कहावत को चरितार्थ करने की तरह है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल मोबाइल एप ‘भारत इण्टरफेस फार मनी’ के नाम से लाँच किया गया और उसको ‘भीम’ का उपनाम दे दिया ताकि दलित समाज के लोगों को इसके नाम पर बरगलाया जा सके.आगे  पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

note1पुराने नोट जमा करने की अंतिम तारीख समाप्त, जानिये अब कैसे होंगे जमा ?

दिल्ली, पांच सौ और एक हजार के नोट बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख समाप्त हो गई है। क्योंकि, सरकार ने बंद किए गए इन नोटों को बैंक में जमा करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर तय की थी। लेकिन अगर आपके पास पांच सौ और एक हजार के नोट अब भी हैं और आपने जमा नहीं किया है तो अब भी जमा हो सकते है।  इसके अलावा अगर किन्हीं कारणों से आप पांच सौ और एक हजार के नोट बैंक में जमा नहीं कर पाए तो फिर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कार्यालय में 31 मार्च 2017 तक घोषणापत्र के साथ ये नोट जमा किये जा सकते हैं.आगे  पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

anil-baijal-lgअनिल बैजल बने, दिल्ली के 21वें लेफ्टिनेंट गवर्नर

नई दिल्ली, अनिल बैजल, अब दिल्ली के 21वें लेफ्टिनेंट गवर्नर बन गए हैं। आज उन्होंने लेफ्टिनेंट गवर्नर पद की शपथ ली। दिल्ली हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस जी. रोहिणी ने अनिल बैजल को पद की शपथ दिलाई। अनिल बैजल ने कहा, ‘दिल्ली के विकास के लिये चुनी हुई सरकार के साथ काम करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर, महिला सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, नागरिक सुविधाओं पर काम करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।’आप सरकार के साथ संबंधों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, यह कयास लगाने वाली बातें हैं और मुझे नहीं मालूम कि संबंध कैसे सुधरेंगे.आगे  पढ़ने के लिए क्लिक करें…………………

विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *