Breaking News

”न्यूज 85 डाट इन” समाचार बुलेटिन, रात्रि 8 बजे (08.02.2017)

news buletan 85लखनऊ, ”न्यूज 85 डाट इन” की रात्रि 8 बजे की समाचार बुलेटिन मे पेश है आज दिन भर की प्रमुख खबरें- (08.02.2017)

congresलोक लुभावने वादों के साथ, कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

लखनऊ,  कांग्रेस ने यूपी असेंबली इलेक्शन के लिए अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है। इसमें कांग्रेस ने मनरेगा में लोगों को 150 दिन काम देने का वादा किया। साथ ही,छात्राओं को साइकिल देने का वादा भी किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने मैनिफेस्टो जारी किया।मैनिफेस्टो जारी करते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारी सरकार आने पर गांवों में हर परिवार को मनरेगा के तहत 150 दिन काम मिलेगा। 9 से 11वीं क्लास तक की लड़कियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल दी जाएगी। प्रेस को खुर्शीद आलम, शीला दीक्षित, प्रमोद तिवारी ने भी संबोधित किया। यूपी में कांग्रेस ने सपा के.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

akhilesh-mayaअखिलेश यादव ने फिर दिया मायावती को नया नाम

बिजनौर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव  ने पिछली सभाओं की तरह ही केंद्र सरकार पर हमला जारी रखा. उन्होंने दोबारा कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘स्कैम’ में मायावती का नाम जोड़ दिया, जिनके साथ भाजपा ने ही रक्षाबंधन मनाया और तीन बार सरकार बनाई.इसके अलावा अखिलेश ने मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि पत्थर वाली देवी कहती हैं अब पत्थर नहीं लगाएंगे, काम करेंगे. मैं पूछता हूं उन्होंने काम किया ही कब.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

mayawati-llबसपा सरकार बनी तो गरीब किसानों का एक लाख का कर्जा होगा माफ- मायावती

बदायूं,  बहुजन समाज पार्टी  अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी और मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुये आज कहा कि बसपा की सरकार बनी तो राज्य में कानून का राज होगा। मायावती ने आज यहां दातागंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सपा सरकार के पांच साल तथा केन्द्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश का नुकसान हुआ है। प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े है। इसको लेकर प्रदेश की 22 करोड़ जनता में जबरदस्त नाराजगी है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार बनाने में यदि सफल हो जाती है तो कानून का राज होगा और विकास कार्य पटरी पर दौड़ेंगे। गुण्डे जेल में होंगे और लड़कियां बेखौफ आ-जा सकेंगी। अखिलेश सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

dimple-yadav3.jpg.pagespeed.ic.Bq_B61kLcmसमाजवादी स्टार प्रचारक डिंपल यादव ने जनसभा को कुछ इस तरह से किया संबोधित

आगरा,स्टार प्रचारक और सांसद डिंपल यादव ने पहली चुनावी रैली में विश्वास जताया है कि अगली बार समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि समाजवादी किसानों के साथ खड़े है.  उन्होंने सरकार के अब तक किए गए कामों और घोषणाओं का जिक्र किया और लोगों से अखिलेश भइया को जिताने का आह्वान किया. बाह विधानसभा में सपा प्रत्याशी अंशू रानी निषाद के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए डिंपल ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

Rahul-gandhiमोदी राज मे अच्छे दिन उद्योगपतियों के, बुरे दिन किसानों के आये- राहुल गांधी

दिया, लेकिन अच्छे दिन केवल देश के उद्योगपतियों के आये हैं, जबकि किसानों के बुरे दिन आ गये हैं। राहुल गांधी ने आज यहां बागला कॉलेज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के किसान इन दिनों आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा गठबंधन उत्तर प्रदेश में अगली सरकार बना रही है और प्रदेश में इस गठबंधन की आंधी सी चल पड़ी है। राहुल ने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

yogi-aditynathअयोध्या-काशी-मथुरा मंदिर िनर्माण पर बोले योगी- आगे जो भी होगा, राम भक्त ही करेंगे

लखनऊ,  अपने तेज तर्रार बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले भाजपा के फायरब्रांड नेता और गोरखपुर से लगातार पांच बार के सांसद योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि वे वही मुद्दे उठाते हैं जो जनता से सीधे जुड़े होते हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। योगी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में धर्मनिरपेक्षता की प्रचलित समझ पर सवाल खड़ा किया और कहा, केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने हर योजना समाज के अंतिम व्यक्ति को केंद्र में रखकर बनायी है, जाति और धर्म पर बिना किसी भेद के, फिर भी हमें (भाजपा) सांप्रदायिक कहा जाता है। उन्होंने इसी क्रम में कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

congres1मोदी सरकार को अब “मन की बात” के बजाय, “काम की बात” करनी चाहिए- कांग्रेस

नई दिल्ली,  मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले को पाकिस्तान के जून 2015 में लिए गए फैसले से प्रेरित बताकर कांग्रेस ने आज राजग सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि नोटबंदी के चलते देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हुई है और इसकी भरपायी करने की बजाए दिशाहीन और विकास की संभावनाओं से रिक्त बजट पेश किया गया। कांग्रेस ने कहा कि सरकार को अब मन की बात के बजाय काम की बात करनी चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने केंद्रीय बजट पर लोकसभा में चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

sashikalaशशिकला को चुनाव आयोग से झटका, एआईएडीएमके का महासचिव बनाए जाने पर नोटिस जारी

नई दिल्ली, चेन्नई में मुख्यमंत्री पद को लेकर जारी उठापटक के बीच शशिकला को चुनाव आयोग से भी झटका लगा है। आयोग ने एक शिकायत के आधार पर पूछा है कि शशिकला को एआईएडीएमके का अंतरिम महासचिव बनाए जाने में नियमों का पालन नहीं किया गया? आयोग ने इस संबंध में तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी को दो फरवरी को नोटिस जारी करते हुए शशिकला को महासचिव बनाने के जुड़े प्रस्ताव की कॉपी सहित दूसरे विवरण मांगे हैं। हालांकि इसके लिए कोई तिथि तय नहीं की गई है।जानकार सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने एआईएडीएमके से शशिकला पुष्पा की शिकायत पर जवाब मांगा है। शशिकला पुष्पा ने पार्टी महासचिव की .आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

rbiबैंक खातों से नकद निकालने की सीमा 13 मार्च से खत्म- भारतीय रिजर्व बैंक

नई दिल्ली,  बैंक खातों से नकद निकासी की सीमा 13 मार्च से खत्म हो जाएगी। इस आशय की घोषणा करते हुए भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि 20 फरवरी से बचत खातों से सप्ताह में 50 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे।आरबीआई के गर्वनर उर्जित पटेल ने बुधवार को मौद्रिक समीक्षा नीति की घोषणा करते हुए बताया कि बचत खातों से नकद निकालने की सीमा दो चरणों में खत्म की जाएगी। उन्होंने कहा कि.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

mamta-benargyजनता ने अपनी आर्थिक स्वतंत्रता खो दी है- ममता बनर्जी

उन्होंने अपने कई ट्वीट में कहा, आज तीन महीने से ऊपर हो गये, लेकिन प्रतिबंध और परेशानी खत्म नहीं हुई। जनता ने अपनी आर्थिक स्वतंत्रता खो दी है। जब आर्थिक स्वतंत्रता नहीं रहती है तब मुख्य स्वतंत्रता भी खत्म हो जाती है। तृणमूल सुप्रीमो ने नोटबंदी और नये नोट जारी करने की प्रक्रिया का हवाला देते हुए आगे कहा, डीमो-रिमो (डिमोनेटाइजेशन-रिमोनेटाइजेशन) ने देश को पटरी से उतार दिया है। दूरदर्शिता विहीन, मिशन विहीन, दिशा विहीन। उन्होंने कहा.आगे पढ़ने का लिए क्लिक करें……………

 विस्तार से खबरें जानने के लिये news85.in पर जाकर पूरी खबर पढ़ें,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *