नई दिल्ली, लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटी हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने रविवार को पेट्रोल व डीजल की कीमतों में क्रमश: 12 पैसे और 20 पैसे की कटौती की है. तीन दिन में पेट्रोल 36 पैसे जबकि डीजल 53 पैसे सस्ता हुआ है.
देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 12 पैसे की कटौती की गई है. इस कटौती के बाद अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत घटकर 71.50 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं, कोलकाता में 73.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 77.16 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 74.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है.
दिल्ली में डीजल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है. इसके बाद डीजल 66.16 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है. कोलकाता डीजल का भाव 68.05 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में डीजल की कीमत घटकर 69.38 रुपये प्रति लीटर हो गई है. चेन्नई में डीजल की कीमत 69.99 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.