Breaking News

बॉलीवुड में काम करने के लिये प्रशिक्षण जरूरी – सतीश कौशिक

मुंबई,  दिग्गज अभिनेता और फिल्मकार सतीश कौशिक का मानना है कि अब बॉलीवुड में काम करने के लिए अभिनय में प्रशिक्षण हासिल करना जरूरी हो गया है। डिजिटल मीडिया प्रोडक्शन कंपनी इंडस वॉक्स मीडिया की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सतीश ने कंपनी के बॉलीवुड सीन स्टीर्ल्स शीर्षक से जारी पॉडकास्ट साक्षात्कार में कहा, मुझे लगता है कि मूल रूप से प्रतिभा होनी चाहिए, लेकिन अभिनय स्कूल से प्रशिक्षण लेना भी आवश्यक है।

आज के समय में आपको अपनी कला को निखारना है। उन्होंने कहा, अपनी प्रतिभा का अच्छी तरह प्रयोग करने में सक्षम होना चाहिए। पूरा परिदृश्य बदल रहा है.. नसीरुद्दीन शाह, दिवंगत ओम पुरी, अनुपम खेर, मनोज वाजपेयी या नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकारों के बारे में आखिर क्यों बात की जाती है? अपनी प्रतिभा को निखारना जरूरी है। अपने तीन दशक के करियर में उन्होंने साजन चले ससुराल, परदेसी बाबू और डबल धमाल जैसी फिल्मों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। इसके बाद उन्हें वर्ष 1987 की फिल्म मिस्टर इंडिया में रसोइये की भूमिका के लिए काफी प्रशंसा मिली। अभिनेता ने कहा कि काम को लेकर अब भी उनमें बच्चों जैसा उत्साह है।