Breaking News

यूपी सरकार ने अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर किया सार्वजनिक अवकाश

ambedkar_

लखनऊ, यूपी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर छह दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मंगलवार छह दिसंबर को बैंक भी बंद रहेंगे । पूर्व मे, सपा सरकार ने बसपा सरकार में बसपा के संस्थापक कांशीराम के जन्मदिन व निर्वाण दिवस के साथ ही अंबेडकर निर्वाण दिवस पर होने वाली छुट्टियों को खत्म कर दिया था।

पूर्व की भांति निगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट-1881 के अधीन छह दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है इसलिए पांच दिवसीय कार्यालयों के साथ ही बैंक आदि भी बंद रहेंगे। बसपा सरकार ने डॉ. अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित कर रखा था लेकिन वर्ष 2012 में सपा सरकार बनने के बाद इस अवकाश को समाप्त कर दिया गया था। अवकाश समाप्त करने पर बसपा सहित दलित संगठनों ने तीखी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की थी चूंकि निकट भविष्य में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए सपा सरकार ने दलितों को लुभाने के लिए चार वर्ष बाद अबकी छह दिसंबर को सार्वजनिक अवकाश करने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *