Breaking News

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की बढ़त

जयपुर,राजस्थान में तीन विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव की मतगणना में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने दो सीटों पर बढ़त बना ली है जबकि मुख्य विपक्ष भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक सीट पर आगे चल रही हैं।

मतगणना के सातवें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री त्रिवेदी भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार डा रतन लाल जाट से 1813 मतों से आगे चल रही है। श्रीमती त्रिवेदी को 19 हजार 947 एवं श्री जाट को 18 हजार 397 मत मिले हैं। चुरु जिले के सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) उम्मीदवार सीताराम नायक से 3036 मतों से आगे है। श्री मनोज कुमार को 12086 एवं श्री नायक को 9050 मत मिले जबकि भाजपा के उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल तीसरे स्थान पर चल रहे हैं और उन्हें अब तक 7487 मत मिले हैं।

राजसमंद में भाजपा प्रत्याशी दीप्ति माहेश्वरी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार तनसुख बोहरा से 1555 आगे चल रही हैं। दीप्ति माहेश्वरी को 22 हजार 858 मत एवं श्री बोहरा को 21 हजार 303 मत मिले हैं।