Breaking News

राष्ट्रपति ने कर्फ्यू लगाने का दिया आदेश

क्विटो, इक्वेडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने देश की राजधानी क्विटो में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए शनिवार को कर्फ्यू लगाने और सैना तैनात करने का आदेश दिया।

श्री मोरेनो ने ट्वीट कर कहा, “मैंने क्विटो में कर्फ्यू लगाने और सेना तैनात करने का आदेश दिया है। इस दौरान पुलिस किसी भी हिंसा के खिलाफ कार्रवाई कर सकेगी।” ट्वीट कर कर्फ्यू की घोषणा करने के बाद श्री मोरेनो ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए अपनी बात दोहराई।

उन्होंने कहा, “हम पूरे देश में यह व्यवस्था लागू करने जा रहे हैं और क्विटो में कर्फ्यू लगाकर इसकी शुरुआत हुई है। मैंने सेना के संयुक्त कमांड अधिकारी से तत्काल जरुरी कदम उठाने और अभियान चलाने की मांग की है।”

राष्ट्रपति ने कहा, “जो लोग इस हिंसा और प्रदर्शन में शामिल हैं वे मादक पदार्थ के तस्कर हैं और ये लोग अपराधी हैं।” उन्होंने साथ ही कहा कि वह इन समूहों को उनकी सरकार से वार्ता करने के लिए आमंत्रित करते हैं। इक्वेडोर के गृह मंत्रालय ने लोगों से कर्फ्यू की घोषणा होने के बाद घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।