Breaking News

विपक्षी दलों की, सहमति से बनाएंगे, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार – कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में कांग्रेस विपक्षी दलों के साथ विचार.विमर्श करके सहमति से अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।

मीडिया, अदालतों और न्यायाधिकरणों को, जस्टिस कर्णन के लिये, सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेश

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल पर कहा राष्ट्रपति तथा उपराष्ट्रपति देश के संविधान के रखवाले होते हैं इसलिए इन पदों पर उच्च आदर्श और ऊंचे स्तर वाले व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तथा विपक्षी दल विचार-विमर्श के बाद सबकी सहमति से उम्मीदवार बनायेंगे।

जजों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले, दलित जज को सुप्रीम कोर्ट ने भेजा जेल 

 बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को दोबारा राष्ट्रपति बनाए जाने संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि श्री मुखर्जी उस विचारधारा और प्रक्रिया के हिस्सा रहे हैं जिसने आजादी के बाद देश को एक दिशा देने का काम किया है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो रहा है और इससे पहले इस पद के लिए चुनाव होने हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया पर लगाया प्रतिबंध,कहा- नहीं चलाएेंगे दलित जज के बयानों को….