Breaking News

बुलंदशहर में कोरोना वायरस के 13 पॉजिटिव

बुलंदशहर,  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मृतक चिकित्सक की पत्नी तथा बेटे का भी सेम्पल टेस्ट पॉजिटिव मिलने से जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है।

जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि गत 11अप्रैल की सुबह कस्बा शिकारपुर क्षेत्र के चिकित्सक की सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो जाने के बाद उनकी पत्नी व बेटे का भी सैम्पल सफदरजंग अस्पताल के प्रबंधन द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि चिकित्सक की पत्नी और बेटे का भी कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है।

उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो चुकी है। जिलाधिकारी ने रात्री डेढ़ बजे सभी आला अधिकारियों के साथ बैठक कर वायरस के कंट्रोल पर विचार विमर्श कर निर्णय लिये। चिकित्स के आवासीय क्षेत्र को हॉटस्पाट घोषित किया गया है। चिकित्सक तथा उसके परिवार से मिलने वालों की तथा उसके अस्पताल में आने वालों की जांच जिला प्रशासन के लिये चुनौती बना है।