Breaking News

इजरायल में कोरोना के 1,493 नए मामले सामने आये

येरुसलम, इजरायल में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस 1,493 के नए मामलों की पुष्टि हुयी है जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,475 पर पहुंच गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि छह संक्रमित लोगों की मौत के बाद देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 448 हो गयी है तथा गंभीर मरीजों की संख्या भी 301 से बढ़कर 308 पर पहुंच गयी है।

इसके अलावा देश में फिलहाल 32,230 सक्रिय मामले है जिसमें से 699 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। वही इस दौरान 2,753 लोगों के ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की तादाद 26,797 हो गयी हैं।

इस बीच देश में शुक्रवार से लेकर रविवार तक सभी तरह की दुकानों, बाजारों, पुस्तकालयों आदि को साप्ताहिक अंत के प्रतिबंधों के तौर पर बंद कर दिया गया है।