Breaking News

सागर में मिले 58 कोरोना संक्रमित, दो की मौत

सागर, मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज कोरोना के 58 मरीज मिले है, जबकि 15 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत छुट्टी दे दी गई है, जिनमें पांच होम क्वारंटीन के भी हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बुंदेलखंड शासकीय मेडीकल कॉलेज में सागर और छतरपुर के दो मरीजों की मौत हो गई है। बीएमसी और अन्य लैबों से मिली रिपोर्ट के अनुसार आज केंद्रीय जेल सागर के अधिकारी कर्मचारी सहित नौ मरीज पाजीटिव निकले हैं। जिनमें कैदी भी शामिल हैं। वहीं, परकोटा वार्ड स्थित जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी के तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना तेजी के साथ फैल रहा है, जिसको देखते हुए ग्रामीण इलाकों में विशेष रूप से देवरी और रहली में दुकानदारों ने बुधवार तक बाजार बंद करने का निर्णय स्वेच्छापूर्वक लिया है। जिलें में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दो हजार पार कर चुकी हैं। वहीं रिकवरी रेट भी ठीक है। बारह सौ मरीज स्वस्थ होकर घर पहुंच चुके हैं।