इलाहाबाद, फूलपुर संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव में सपा ने सारी ताकत लगा दी है. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करके विरोधियों की नीद उड़ा दी है.
अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में एक रोड शो किया. रोड शो शहर के कई इलाकों से हाेकर गुजरा. इस दाैरान उन्हाेंने सपा-बसपा गठबंधन को एक अच्छी शुरुआत बताते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव का आज आखिरी दिन है. बीजेपी ने अपनी पूरी कोशिश की है और आगे भी करेगी. जनता देख रही है कि केंद्र सरकार के 5 बजटों में उसे क्या मिला है. किसानों को धोखा मिला, नौजवानों को नौकरी नहीं मिली, जितने भी वादे बीजेपी ने किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया अगर किए हों तो बताएं.
गठबंधन से क्या परिवर्तन आएगा के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि ये एक अच्छी शुरूआत है. आने वाले दिनों में कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा. सीएम योगी के बयान साप-छछूंदर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश ने कहा कि ये कोई भाषा है. रामायण के पात्रों को बताना और फिर माफी मांगना ये कहां की भाषा है.
भाजपाईयों को अपने काम बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले 5 साल में क्या काम किया है. अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पेंशन को छीन लिया, 108 और 102 एंबुलेंस के लिए डीजल तक नहीं है आपके पास, 100 नंबर की दुनिया की सबसे बेहतरीन व्यवस्था दी थी हमने लेकिन इन्होंने उसे भी भ्रष्टाचार में लिप्त कर दिया. भाजपाईयों के पास बताने को कुछ है ही नहीं अगर है तो बताएं.