मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा आज, लोकसभा मे पहली बार पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव
March 19, 2018
नई दिल्ली, मोदी सरकार की आज पहली अग्निपरीक्षा है। आज मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा। तेलुगु देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस सोमवार को केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगी।2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद पहली बार कोई पार्टी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाई है।
वाईएसआर कांग्रेस के वाईवी सुब्बा रेड्डी ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए उनके नोटिस को सोमवार की कार्यवाही में शामिल करने के लिए लोकसभा सचिवालय को लिखा है। वहीं, टीडीपी ने भी अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दे रखा है। इससे पहले शुक्रवार को दोनों दलों के अविश्वास प्रस्ताव सदन सही तरीके से नहीं चलने की वजह से पेश नहीं हो सके थे। उस दिन तेलंगाना राष्ट्र समिति, अन्नाद्रमुक सहित कई दलों के सांसद स्पीकर के आसन के पास आकर हंगामा कर रहे थे।
टीडीपी आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है। केंद्र सरकार का कहना है कि वह विशेष पैकेज देने को तैयार है। इसी से नाराज टीडीपी केंद्र सरकार और एनडीसे अलग हो गई है। उधर, वाईएसआर कांग्रेस राज्य में अपनी साख बनाने के लिए पहले ही अविश्वास प्रस्ताव लाने की कोशिश में है। एनडीए में कुल दल- 56 हैं। कुल 314 सांसद हैं। स्पीकर सुमित्रा महाजन समेत बीजेपी के 275 सांसद हैं। लोकसभा में कुल सीट 540 हैं। बहुमत के लिए 271 आंकड़ा चाहिए।