Breaking News

लखनऊ में आम आदमी एनकाउंटर का हुआ चौंकाने वाला खुलासा

लखनऊ, यूपी के लखनऊ में एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता लगा है कि विवेक तिवारी को लगी गोली किसी ऊंची जगह से चली थी. विवेक के साथ काम करने वाली पूर्व सहकर्मी और दोस्त सना का कहना है कि सिपाही ने डिवाइडर पर खड़े होकर गोली मारी थी.

सांप्रदायिक सौहार्द के लिये दिये जाने वाले कबीर पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित, करें अप्लाई

भाजपा ने साहू-राठौर समाज को किया अपमानित, उनका परम्परागत काम छिना-अखिलेश यादव

सहकर्मी और चश्मदीद सना के बयान को पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुष्ट कर रही है. सना ने सोमवार को दिए अपने बयान में कहा कि जिस सिपाही ने विवेक पर फायर किया था, वह डिवाइडर पर खड़ा था. उसने सामने से आती हुई कार पर गोली चलाई, जबकि उसकी जान को कोई खतरा नहीं था.

भीमा कोरेगांव हिंसा के मुख्य आरोपी और बीजेपी नेताओं पर से सरकार ने केस हटाये, दलितों मे रोष

एक अक्टूबर से आपकी जिंदगी मे आ गये ये परिवर्तन, जानिये क्या हुये बदलाव

पोस्टमार्टम रिपोर्ट कहती है कि विवेक पर चली गोली ऊपर से नीचे की दिशा में है. यानी फायर करने वाला व्यक्ति ऊंचाई पर खड़ा था. उसने सीधे निशाना नहीं साधा, बल्कि फायर करते वक्त उसका हाथ नीचे की ओर झुका हुआ था. रिपोर्ट में कहा गया है कि गोली विवेक की ठोड़ी पर लगी और नीचे की तरफ जाकर गर्दन में फंस गई.

SBI के खाताधारकों के लिए खास खबर,बैंक ने किया बड़ा परिवर्तन

रणबीर कपूर के घर से आई बुरी खबर,शोक में डूबा पूरा बॉलीवुड

इतना ही नहीं वारदात के बाद 29 सितंबर की रात 2:05 बजे विवेक को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. रात 2:25 पर विवेक की मौत हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फायर आर्म इंजरी का ज़िक्र किया गया है. गोली लगने के बावजूद पुलिस ने एक्सीडेंट की थ्योरी दी. 3:30 बजे विवेक की पत्नी के अस्पताल पहुंचने के बावजूद 4:57 पर सना से पहली एफआईआर दर्ज करवाई.

रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े, गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब… रुपए का ?

यूपी के बच्चों की पुलिस अंकल से अपील, प्लीज गोली मत मारिएगा….

 लखनऊ शूटआउट के बाद मामले को दबाने में जुटी पुलिस का दावा था कि विवेक ने सिपाही को कुचलने का प्रयास किया, जिस पर उसने आत्मरक्षा में फायर किया और गोली विवेक के चेहरे पर लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. लेकिन पूर्व सहकर्मी के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने लखनऊ पुलिस के अधिकारियों के सफ़ेद झूठ को सामने ला दिया है.