नई दिल्ली, देश के अंदर ट्रेन हादसो को रोकने में भारतीय रेलवे पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। कल बिहार के पटना में एक और बड़ा रेल हादसा हो गया। पटना के दानापुर में जनसाधारण एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जाता है कि दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म 4 से 15.45 बजे आनंद विहार को जाने के लिए जनसाधारण एक्सप्रेस खुली। ट्रेन अभी पुरी तरह से प्लेटफार्म को नहीं छोड़ा था। तभी स्टेशन परिसर के सेन्ट्रल केबिन के पास पहुंची ही थी कि इंजन,जनरेटर के बाद की चार बोगी पटरी से उतर गई। घटना के समय ट्रेन की स्पीड काफी कम थी। जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। पटरी से बोगी के उतरने की खबर फैलते ही अप लाईन की ट्रेने रोक दी गई। सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए।
खबर पाकर जीएम एलसी त्रिवेदी, डीआरएम, आरपीएफ कमांडेंट दलबल के साथ पहुंचे। रेलवे कर्मियों ने बोगी को हटाने का काम शुरू कर दिया। जिससे अप लाईन बाधित हो गया। बोगी को फिर से पटरी पर लाने का कार्य युद्वस्तर पर जारी है।