सोशल मीडिया पर हत्या का वीडियाे अपलोड करने वालों को मिलेगी सख्त सजा
November 20, 2018
नई दिल्ली, सोशल मीडिया पर हत्या का वीडियाे अपलोड करने वालों को सख्त सजा दी जायेगी। पुलिस का माना है कि सोशल मीडिया पर हत्या का वीडियो प्रसारित करने वाले लोग भी अपराध कर रहे हैं।
कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ;आईजीपी एस पी पानी ने कहा है कि दक्षिण कश्मीर में दो अलग अलग घटनाओं में आतंकवादियों द्वारा दो युवाओं की हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने या साझा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ;सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल के श्रद्धांजलि समारोह के बाद पुलिस महानिरीक्षक पानी ने पत्रकारों को कहाकि ष्दो युवकों की हत्या आतंकवाद और वीभत्स अपराध है। सोशल मीडिया पर इन युवाओं की हत्या का वीडियो प्रसारित करने वाले लोग भी अपराध कर रहे हैं। हेड कांस्टेबल रविवार को पुलवामा में आरटीसी सीआरपीएफ हमहमा में आतंकवादी हमले में शहीद हो गया था।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गयी है और ऐसे वीडियो को प्रसारित करने वालों पर कानून के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहाकि ष्कुछ फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट्स से ऐसे वीडियो अपलोड और प्रसारित किए जा रहे हैं। हम ऐसे लोगों को ढूंढ रहे है जो इन खातों को उपयोग कर रहे है।
आतंकवादियों ने शनिवार सुबह तीन लोगों को अपहरण किया था जिनकी पहचान सैयदपुर पयीन निवासी शाहिद अहमद गनई और फारुक अहमद और मंजगम निवासी हुजैफ अहमद कुटे है। शाहिद और फारुक छोड़ दिया गया जबकि हुजैफ का शव शनिवार शाम को बरामद किया गया था
इस बीच गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात बंदूकधारियों ने एक नाबालिग नदीम मंजूर का अपहरण किया और उसका गोलियों से छलनी शव बाद में पुलवामा से बरामद किया गया था।